भारतीय जनता पार्टी जिला सचिव एवं अणु पंचायत के पूर्व प्रधान सुरिंदर मिन्हास ने कहा है कि कांग्रेस नेताओं का दोहरा चेहरा अब पूरी तरह जनता के सामने आ चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा बार-बार हिमाचल प्रदेश को राहत एवं विकास पैकेज दिए जाने के बावजूद कांग्रेस नेताओं का रवैया कृतघ्नता से भरा हुआ है।
सुरिंदर मिन्हास ने कहा कि हाल ही में केंद्र सरकार ने पीएनडीए (PNDA) के माध्यम से लगभग 602 करोड़ रुपये की राहत राशि प्रदेश को जारी की है। इसके साथ ही केंद्र सरकार पिछले तीन साल में अब तक कुल मिलाकर लगभग 6000 करोड़ रुपये की सहायता हिमाचल प्रदेश को दे चुकी है। इसके बावजूद कांग्रेस नेता केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त करने के बजाय इस राहत राशि का अनुचित श्रेय लेने की होड़ में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यही वे नेता हैं जो लंबे समय तक राहत पैकेज के लिए शोर मचाते रहे, लेकिन अब जब केंद्र ने उदारता दिखाते हुए सहायता दी है तो उनका रवैया पूरी तरह बदल गया है।
मिन्हास ने कहा कि कुछ कांग्रेस नेता मीडिया में निरर्थक और आधारहीन बयान दे रहे हैं, लेकिन उनकी हताशा को आसानी से समझा जा सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांग्रेस के एक धड़े के नेताओं को कोई महत्व नहीं दिया है, जिसके चलते ऐसे नेता मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व वाली भाजपा सरकारों को याद करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश ने वास्तविक विकास उन्हीं के कार्यकाल में देखा। धूमल सरकार के दौरान प्रदेश में सड़क, बिजली और जल आपूर्ति के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिली, हमीरपुर मेडिकल कॉलेज, आईआईटी मंडी की स्थापना, औद्योगिक निवेश को बढ़ावा, ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क नेटवर्क का विस्तार तथा प्रशासनिक पारदर्शिता जैसे कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए, जिनका लाभ आज भी प्रदेश की जनता को मिल रहा है।
सुरिंदर मिन्हास ने कहा कि केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश को पहला अत्याधुनिक रिसर्च एंड इनोवेशन पार्क देने का निर्णय लिया है, जिसके लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा लगभग 250 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह उपलब्धि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर के सतत प्रयासों का परिणाम है। मिन्हास ने कहा कि अनुराग ठाकुर ने अपने कार्यकाल में हमीरपुर संसदीय क्षेत्र और पूरे प्रदेश के लिए अनेक विकास परियोजनाएं दिलाईं, जिनमें शैक्षणिक संस्थानों का विस्तार, खेल अवसंरचना का विकास, युवाओं के लिए रोजगार और कौशल विकास के अवसर तथा केंद्र से रिकॉर्ड स्तर की वित्तीय सहायता शामिल है।
अंत में सुरिंदर मिन्हास ने प्रदेश सरकार और कांग्रेस नेताओं को सलाह दी कि वे मीडिया में हास्यास्पद बयान देकर दिल्ली में बैठे अपने आकाओं को खुश करने के बजाय प्रदेश के हित में पूरी दक्षता और ईमानदारी से काम करें। उन्होंने कहा कि जनता सब देख रही है और समय आने पर ऐसे दोहरे रवैये का उचित जवाब भी देगी।