गारली में सुनीं 8 पंचायतों की जनसमस्याएं

गारली में सुनीं 8 पंचायतों की जनसमस्याएं
इस वर्ष 19 से 25 दिसंबर तक मनाए जा रहे सुशासन सप्ताह के तहत शनिवार को एसडीएम कार्यालय बड़सर की ओर से ग्राम पंचायत भवन गारली में ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। तहसीलदार धर्मपाल नेगी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में क्षेत्र की 8 ग्राम पंचायतों की लगभग 36 जनसमस्याओं की सुनवाई की गई। इनमें से अधिकांश जनसमस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। जबकि, अन्य जनसमस्याओं के भी अतिशीघ्र निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।