डीएवी पब्लिक स्कूल गुब्बर के वार्षिक समारोह में शामिल हुए अनुराग सिंह ठाकुर, मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

शिक्षा और खेल के समन्वय पर जोर, अनुराग सिंह ठाकुर ने डीएवी गुब्बर को दी कई सौगातें

डीएवी पब्लिक स्कूल गुब्बर के वार्षिक समारोह में शामिल हुए अनुराग सिंह ठाकुर, मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने आज हमीरपुर जिला की सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत डीएवी पब्लिक स्कूल, गुब्बर के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया और विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा शिक्षकों को संबोधित किया। अनुराग सिंह ठाकुर ने मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए सोनल (98%), श्रेया कुमारी (96%), कृतिका (88%) और अरमान (87%) को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। ऐसे होनहार विद्यार्थी भविष्य में प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे। अपने संबोधन में अनुराग ठाकुर ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इसी सोच के तहत उन्होंने विद्यालय को इनडोर एवं आउटडोर खेलों के लिए खेल सामग्री उपलब्ध करवाने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय के बाहरी गतिविधि क्षेत्र में रेन शेड निर्माण को भी स्वीकृति दी, ताकि वर्षा के दौरान भी छात्रों की गतिविधियां बाधित न हों। अनुराग सिंह ठाकुर ने आगे घोषणा करते हुए कहा कि वे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को निःशुल्क शैक्षणिक भ्रमण प्रायोजित करेंगे। इस भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को राष्ट्रपति भवन, संसद, प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं संसद संग्रहालय सहित देश की राजधानी के अन्य महत्वपूर्ण स्थलों को देखने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के भ्रमण विद्यार्थियों के दृष्टिकोण को व्यापक बनाते हैं और उन्हें जीवन में बड़े लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने पहले भी शिक्षा और खेल के क्षेत्र में मेधावी विद्यार्थियों के लिए ‘भारत भ्रमण कार्यक्रम’ की शुरुआत की थी, जिससे सैकड़ों विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर का अनुभव मिला और यह उनके जीवन की एक अविस्मरणीय उपलब्धि बनी। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ उनमें राष्ट्र के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करते हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर, मंडल अध्यक्ष विक्रम राणा, जिला प्रवक्ता विनोद ठाकुर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय बहल, जिला उपाध्यक्ष सुमन चौहान, पूर्व महामंत्री पवन शर्मा एवं अनिल शामा तथा पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष कपिल मोहन शामा भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योति ठाकुर तथा स्कूल समिति अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया। उन्होंने अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा शिक्षा और खेल को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे निरंतर एवं असाधारण प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनका सहयोग विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में मील का पत्थर साबित हो रहा है।