देश में मध्यम और कमजोर वर्ग को मिली सुरक्षा और इज्जत तो वह भी विकास में कर रहे सहयोग: धूमल

विकास में रोड़ा बनने वाले बिचौलियों को खत्म कर सीधा जरूरतमंद को लाभ पहुंचे ऐसा तंत्र केंद्र सरकार ने किया स्थापित बड़सर की टिप्पर पंचायत में पूर्व मुख्यमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को किया संबोधित

देश में मध्यम और कमजोर वर्ग को मिली सुरक्षा और इज्जत तो वह भी विकास में कर रहे सहयोग: धूमल

देश में पहली बार गरीब और मध्यम वर्ग को सुरक्षित माहौल मिल रहा है मान सम्मान भी मिल रहा है जिस वर्ग को दशकों तक यही एहसास दिलाया जाता रहा कि वह देश के विकास पर बोझ हैं वह आज देश के विकास को गति दे रहे हैं। ऐसा इसलिए संभव हो पाया है क्योंकि हम सब ने देश की बागडोर सुरक्षित और मजबूत हाथों में सौंपी है। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने शनिवार को बड़सर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत टिप्पर में पहुंची  विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान उपस्थित गांव वासियों एवं पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि आज हम सबको वैश्विक स्तर पर और स्थानीय स्तर पर जो एक बहुत बड़ा परिवर्तन देश में देखने को मिल रहा है वह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और योजनाओं के धरातल पर लागू होने पर संभव हो पाया है। देश का गरीब और कमजोर वर्ग आज न केवल अपने सुरक्षित जीवन यापन के लिए आश्वस्त  है बल्कि उससे एक कदम और आगे बढ़कर देश के विकास में अपना योगदान किसी न किसी तरीके से दे रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस कल्पना को साकार रूप देने के लिए जो योजनाएं देशवासियों के लिए वरदान सिद्ध हुई उन सब की जानकारी और लाभ प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे इसलिए विकसित भारत संकल्प यात्रा देश की प्रत्येक पंचायत में जा रही है।


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना किसान योजना मुद्रा योजना आवास योजना उज्ज्वला योजना स्टार्टअप इंडिया कौशल विकास योजना अमृत योजना जल जीवन मिशन सौभाग्य योजना आयुष्मान भारत योजना भारतीय जन औषधि परियोजना मिशन इंद्रधनुष इत्यादि सहित अनेको ऐसी योजनाएं हैं जिन्होंने आज देश को विकसित भारत बनने की राह पर तीव्र गति से अग्रसर किया हुआ है। वर्ष 2047 तक विश्व के विकसित राष्ट्रों की श्रेणी में अग्रिम पंक्ति में हमारा देश खड़ा हो यह सोच यह विजन हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के दिमाग में है। उनके सपने को हकीकत में बदलने के लिए जैसी उनकी अपेक्षा है उसके अनुरूप हम सबको अपने-अपने सामर्थ्य अनुसार अपना योगदान देना चाहिए। 

पूर्व सीएम ने कहा कि आज दुनिया भर की महाशक्तियां भी हमारे देश के नेतृत्व का उनकी सोच का उनके विजन का उनके काम करने के तरीके का लोहा मानती हैं। हम सब ने देखा है जब कोरोना महामारी ने पूरे विश्व में तांडव मचाया था तब हमारे देश है न केवल उसे महामारी की रोकथाम के लिए तीन-तीन टीके अपने यहां तैयार किए और सभी नागरिकों को मुफ्त में लगाए बल्कि दुनिया के 150 देशों को भी  वह टीके उपलब्ध करवाए। देश के 80 करोड लोगों को आज भरपेट खाना खाने को मिल रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना चली हुई है। और खाना चूल्हे पर कोई नहीं बना रहा क्योंकि उज्ज्वला योजना भी देश में चल रही है। देश के 12 करोड़ परिवार ऐसे थे जिनको खुले में शौच जाकर असहजता और असुरक्षा का सामना करना पड़ता था, लेकिन केंद्र सरकार ने 12 करोड़ शौचालय मुफ्त में बनवाकर ऐसे परिवारों को दिए हैं। 

 पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के संवेदनशील भागों में भी अब सुरक्षा और विश्वास का माहौल बना है। 10 वर्ष पूर्व के परिदृश्य को अगर याद करें तो अब हमें आतंकवाद पत्थरबाजी जैसी घटनाओं की संख्या में बहुत बड़े पैमाने पर कमी देखने को मिलती है। दशकों तक देश का नासूर बन चुकी ऐसी समस्याओं का आज केंद्र सरकार ने समाधान करके दिखाया है जो देश के विकास में देश की एकता और अखंडता में बाधक बनी हुई थी। चाहे वे धारा 370 और 35 ए को खत्म करने की बात हो चाहे वह अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण की बात हो, यही नहीं देश के बैंकिंग क्षेत्र की सुविधाओं की अगर बात करें तो यही समझा जाता था कि यह पैसों वालों का हीअधिकार क्षेत्र है वहां पर भी केंद्र सरकार ने गरीब आदमी की धमाकेदार उपस्थिति दर्ज करवाई करोड़ जन धन खाते खुलवाकर और आज केंद्र की ओर से भिन्न-भिन्न योजनाओं के अनुरूप मिलने वाली राशि सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंचती है यह भी मोदी सरकार ने मुमकिन करके दिखाया है। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज किसान को यह डर नहीं सताता की सूखा पड़ेगा क्योंकि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना है आज गरीब को यह डर नहीं सताता की बीमार होने पर वह लाचार हो जाएगा क्योंकि आयुष्मान भारत योजना है मुफ्त में इलाज होगा। आज नौजवान को यह डर नहीं सताता की वह अपना रोजगार अपना उद्यम कैसे खड़ा करेगा क्योंकि मुद्रा योजना है देश के विकास में बड़ा रोड़ा बनने वाले बिचौलियों को केंद्र सरकार ने खत्म कर योजनाओं को सीधा लाभार्थी तक पहुंचाने का एक बहुत बड़ा तंत्र देश में स्थापित कर दिया है। अब जरूरत इस बात की है कि इन योजनाओं का लाभ उठाने से कोई पीछे ना रह जाए इसके लिए सबको जागरूक होना पड़ेगा जिम्मेदार बनना पड़ेगा सहयोग करना पड़ेगा। चाहे वह संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी हो या फिर समाज के प्रबुद्ध और जिम्मेदार नागरिक हो यह बीड़ा अपने सिर उठाकर प्रधानमंत्री मोदी के सपने को साकार करने के लिए बढ़-चढ़कर सबको योगदान देना चाहिए।