वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने आज प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए हमीरपुर को हिमाचल प्रदेश का दूसरा सुपर स्पेशलिटी मेडिकल कॉलेज प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
डॉ. वर्मा ने बताया कि कल हुई कैबिनेट बैठक में 9 सुपर स्पेशलिटी विभागों की स्थापना के साथ ही 73 पदों (प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर और सीनियर रेजिडेंट) को स्वीकृति प्रदान की गई है, जो हमीरपुर के स्वास्थ्य ढांचे को एक नई ऊंचाई देंगे। उन्होंने कहा कि यह निर्णय जिले के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है और अब हमीरपुर शिमला के चमियाना के बाद प्रदेश का दूसरा बहु-विशेषज्ञ मेडिकल संस्थान बनने जा रहा है।
उन्होंने याद दिलाया कि इससे पहले माननीय मुख्यमंत्री ने उत्तर भारत के सबसे बड़े कैंसर उपचार संस्थान की सौगात भी हमीरपुर को दी थी। यह नया सुपर स्पेशलिटी मेडिकल कॉलेज उस ऐतिहासिक पहल को आगे बढ़ाने वाला एक और मील का पत्थर है।
डॉ. वर्मा ने गवर्नमेंट बॉयज स्कूल और गर्ल्स स्कूल हमीरपुर के एकीकरण तथा उन्हें आगामी शैक्षणिक सत्र से सीबीएसई बोर्ड के तहत लाने के निर्णय के लिए भी मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस कदम से हमीरपुर के विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त होगी और उनके शैक्षणिक अवसर और मजबूत होंगे।
स्वास्थ्य क्षेत्र में हो रहे सुधारों पर बात करते हुए डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री प्रदेश के प्रत्येक मेडिकल कॉलेज को अंतरराष्ट्रीय तकनीक से संपन्न बनाने की दिशा में तेजी से कार्य कर रहे हैं। इससे हिमाचल की जनता को अब अपने घर-द्वार पर ही उच्चस्तरीय उपचार और उन्नत डायग्नोस्टिक सुविधाएँ सहज उपलब्ध हो पाएंगी।
उन्होंने कहा कि किसी भी व्यवस्था में परिवर्तन रातों-रात संभव नहीं होता। इसके लिए दूरदर्शी सोच, समय और मजबूत निर्णय क्षमता की आवश्यकता होती है और मुख्यमंत्री द्वारा उठाए जा रहे ये कदम प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे में एक नई क्रांति का संकेत हैं।