48 करोड़ खाते खोलना मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि : अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री ने हमीरपुर के जोल सप्पड़ में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा का किया शुभारंभ केंद्रीय मंत्री ने कहा जल्द सामने आएंगे प्रदेश की चारों लोकसभा के उम्मीदवारों के नाम

48 करोड़ खाते खोलना मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि : अनुराग ठाकुर

 रविवार को केंद्रीय सूचना प्रसारण युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने हमीरपुर के जोल सप्पड़ में पंजाब नेशनल बैंक के की शाखा का शुभारंभ किया। इस मौके पर मौजूद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वित्तीय समावेशन की यदि हम बात करें तो 48 करोड़ खाते खोलना मोदी सरकार की दुनिया में बहुत बड़ी उपलब्धि है। हर गरीब का खाता खोलना और हर गरीब आदमी को बैंक की सुविधा उपलब्ध हो यह मोदी सरकार ने करके दिखाया है। मुद्रा लोन के माध्यम से 27 लाख करोड़ रूपया करोड़ों गरीब और जरूरतमंद लोगों को बांटना ताकि वह अपना व्यापार शुरू कर सकें, यह भी मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि है।   और इसके साथ ही बैंक की अधिक से अधिक शाखाएं खोली जा रही हैं। जोल सप्पड़ में 400 करोड़ रुपए से मेडिकल कॉलेज मोदी सरकार की देन है। मेडिकल कॉलेज में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए अब यहां पर बैंक खोल कर दिया गया है। 

       अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रखना बहुत जरूरी है और सड़क दुर्घटनाओं में कमी  लाना भी बहुत जरूरी है। नशा मुक्त सुरक्षा युक्त अभियान चलाकर युवाओं को हम प्रेरणा दे रहे हैं कि नशे से दूर रहे स्वस्थ रहें खेलकूद में भाग लें, उसके लिए खेल महाकुंभ चलाया है और दूसरी और युवाओं को जागरुक कर रहे हैं कि वह ज्यादा तेज वाहन ना चलाएं सड़क के नियमों का पालन करें सुरक्षा का ध्यान रखें और उनको हेलमेट भी दे रहे हैं। 

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चुनाव आने से पहले विपक्ष हर बार बयान बाजी करता है कभी ईवीएम पर तो कभी इलेक्शन कमीशन पर सवाल उठाता है।  चुनाव जीत जाए तो सब ठीक इन्हें लगता है और हार जाए तो इनको हर जगह खराबी नजर आती है। यह विपक्ष की पुरानी आदत है। 

   हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभाओं के उम्मीदवारों के प्रश्न पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विधानसभा सत्र चला होने के कारण पार्टी की  प्रदेश चुनाव समिति की बैठक पहले नहीं हो पाई थी, जो आप हो चुकी है इसी तरह के अन्य प्रदेशों की चुनाव समिति कमेटियों की बैठक भी नहीं हो पाई हैं। ऐसे ही सभी राज्यों की चुनाव समितियां की बैठकर हो जाएगी उसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी और जल्दी ही प्रदेश की चारों लोकसभा के उम्मीदवारों के नाम सामने आएंगे।