झगड़ियाणी में बैडमिंटन कोर्ट का किया उद्घाटन

झगड़ियाणी में बैडमिंटन कोर्ट का किया उद्घाटन

राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झगड़ियाणी में विद्यार्थियों एवं स्थानीय मूल निवासियों के लिए हाल ही में तैयार किए गए बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन किया गया। यह कोर्ट खंड विकास कार्यालय हमीरपुर के द्वार स्थानीय पंचायत की देखरेख में  करीब एक लाख 95 हजार रूपये की लागत से तैयार किया गया है। साथ ही इस हिस्से का उपयोग कबड्डी मैदान( मैटस) के लिए भी किया जाएगा। इस मैदान का उपयोग कबड्डी खेलने, बैडमिंटन खेलने व प्रार्थना सभा के लिए भी होगा।  
बता दे कि सुबह प्रार्थना सभा में पहले  रेतीले हिस्से के कारण बच्चों को काफी समस्या आती थी  , इसके  अलावा स्कूल की चार दिवारी  के साथ लगते  जमीन के मालिक के साथ वर्षा के पानी के निकासी के लिए लंबे अरसे से विवाद चलता रहता था जिसका समाधान हो गया। 
इस मौके पर नवनिर्वाचित विद्यालय प्रबंध समिति के प्रधान मदन लाल के साथ पंचायत  प्रधान नीलम शर्मा व कुंडला देवी भी मौजूद रहीं ।
वहीं स्कूल प्रशासन ने नवनिर्वाचित स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष  मदन लाल के साथ स्कूल परिसर में बनाई जा रही शहीदी वाटिका का भी निरीक्षण किया और स्कूल प्रशासन को निर्धारित अंडर -19 लड़कों के टूर्नामेंट के लिए भरपूर  सहयोग का आश्वासन दिया । वहीं दोनों प्रधानों व पाठशाला के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ने कहा  कि संस्थान बिना किसी राजनीतिक हस्तक्षेप के सुचारू रूप से काम कर रहा है और छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए संतोषजनक काम कर रहा है । उन्होंने कहा कि वे सुचारू कामकाज को भटकाने के लिए अच्छी तरह से संचालित संस्थान के खिलाफ इस तरह नकारात्मक गतिविधियों, बयानबाजी  की कड़ी निंदा करते हैं वे इसका पुर जोर विरोध करेंगे और स्कूल प्रशासन के साथ मिलकर उनके खिलाफ अगर अवश्यक्ता हुई तो अदालत का दरवाजा भी खट खटायेंगे । वहीं प्रधानचार्य  प्रताप सिंह राणौत ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों के इस सकारात्मक रचनात्मक समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद दिया । उन्होंने संस्था में किसी भी तरह के राजनीतिक हस्तक्षेप व स्कूल प्रबंधन समिति के साथ किसी भी तरह के मतभेद से इनकार किया है । उन्होंने बताया था कि ब्लॉक डिवीजन हमीरपुर ने उत्कृष्ट विद्यालय योजना के तहत 15 लाख  रूपये की स्वीकृत राशि के आधार पर अधिकतर   निर्धारित कार्यों को लगभग पूरा कर लिया है। प्रधानाचार्य ने प्रतीकात्मक सकारात्मक समर्थन के लिए धन्यवाद किया । उन्होंने आगामी टूर्नामेंट के लिए चार पंचायतों के मूल निवासियों से स्कूल प्रशासन को मिल रहे स्थानीय सहयोग के लिए धन्यवाद दिया है ।उन्होंने छात्रों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान केंद्रित रखने का आश्वासन दिया है।