दो दिनों से जारी बारिश ने धोया जाहू मेवा उत्सव

उत्सव में आये दुकानदारों को आंधी तुफान व बारिश से होना पड़ा परेशान तूफान की बजह से दूकानदारों के दुकान के उपर डाले प्लास्टिक के तरपाल फटे मेवा उत्सव स्थल के मैदान में कच्ची मिटटी से चारों और पड़ा किचड़ दो दिनों से उत्सव स्थल में लगी दुकानों में नहीं हुई कोई खरीददारी

दो दिनों से जारी बारिश ने धोया जाहू मेवा उत्सव

तीन जिलों हमीरपुर, बिलासपुर और मंडी के संगम स्थल जाहू में पहली बार हो रहे मेवा उत्सव को लेकर आयोजकों और स्थानीय लोगों में खासा उत्साह था, लेकिन भारी बारिश और आंधी तूफान पानी फेर दिया है। दो दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश की बजह से मेवा उत्सव के लिए बनाये गये खेल मैदान में चारों ओर किचड़ ही किचड़ हो गया है। इससे रात्रि संध्या के लिये बनाये गये स्टेज तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। मेवा उत्सव में हिमाचल, हरियाणा, पंजाब ओर जम्मू से आये दुकानदारों को भी दो दिनों से पेरशानी का सामना करना पड़ रहा है। 26 अप्रैल को रात्रि संध्या के लिए हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायक काकू राम ठाकुर को आमंत्रित किया गया था जबकि इस कार्यक्रम में बडसर के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल मुख्यातिथि के रूप आमंत्रित किये गये थे, लेकिन वह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जाहू में पहुंच गये। इस दौरान भोरंज के विधायक सुरेश कुमार भी यहां पहुंच गये थे। मेवा उत्सव कमेटी के सदस्यों द्वारा विधायक इंद्रदत्त लखनपाल को जाहू पंचायत कांग्रेस अध्यक्ष के घर पर सम्मानित किया गया और वह वापिस चले गये। इस दौरान भोरंज ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय बन्याल, पूर्व अध्यक्ष राजीव लाल मैहर, भूमि एवं ग्रामीण विकास बैंक के निदेशक रोशन लाल शर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलविंद्र सिंह बबलू, जाहू पंचायत पूर्व प्रधान चमन लाल शर्मा व अन्य उपस्थित रहे। जाहू पंचायत प्रधान एवं मेवा उत्सव कमेटी के अध्यक्ष अनुराधा शर्मा का कहना है कि बारिश की बजह से परेशानी हुई है, लेकिन मौसम ने साथ दिया तो लोक गायक काकू राम ठाकुर का कार्यक्रम करवाया जाएगा।