नगर परिषद की अनदेखी से शहर के फुटपाथों पर बढ़ने लगा अतिक्रमण मुख्य बाजार में जगह-जगह दुकानदार अपनी दुकानों का सामान फुटपाथ पर रख रहे

नगर परिषद की अनदेखी से शहर के फुटपाथों पर बढ़ने लगा अतिक्रमण मुख्य बाजार में जगह-जगह दुकानदार अपनी दुकानों का सामान फुटपाथ पर रख रहे

हमीरपुर।
प्रशासन की अनदेखी के कारण शहर के बाजारों में अतिक्रमण बढ़ रहा है। मुख्य बाजार में जगह-जगह पर दुकानदारों ने सड़क पर सामान सजा रखा है। इसके अलावा लोग दुकानों के सामने वाहन खड़ा कर देते हैं, जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी होती है। हालांकि एक और तो प्रशासन अतिक्रमण हटाने के लिए प्रयासरत है तो दूसरी और व्यापारी सड़कों पर दुकानों का सामान सजा रहे है। गांधी चौक के आसपास से लेकर भोटा चौक तक हालात खराब हैं। वहीं दूसरी ओर सड़कों के किनारे वाहन चालक अपने वाहनों को खड़े करें हैं। साथ ही कई वाहन चालक दुकानदारों के सामने फुटपाथ पर अपना वाहन खड़ा कर बाजारों में खरीदारी के लिए चले जाते हैं ।
घंटो तक बाजारों में जाम लगा रहता है जिससे लोगों को  परेशान  हाेना पड़ता है। वहीं राहगीरों को अतिक्रमण के चलते फुटपाथ के बजाय सड़कों पर चलने के लिए मजबूर होना पड़ता है। प्रशासन व नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया था लेकिन इस अभियान के चलते कुछ दुकानदारों ने पना सामान हटा लिया वहीं कुछ दिनों बाद दुकानदारों ने फिर दुकानों का सामान  सड़कों पर रखना शुरू कर दिया है । दुकानदारों व लोगों का यह भी कहना है कि शहर में बनाए गए फुटपाथों पर वाहन चालक अपना वाहन खड़ा कर देते हैं । इस कारण ग्राहक दुकानों में नहीं आते हैं। जिला प्रशासन व नगर परिषद अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें।
बॉक्स:
नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाने के लिए एक कमेटी भी गठित की है । कमेटी के सदस्य बाजारों में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को हिदायत भी दे रहे है। अगर कोई दुकानदार अतिक्रमण करता है तो उस दुकानदार का सामान को भी जब्त कर जुर्माना भा डाला जाएगा।
- मनोज मिन्हास ,अध्यक्ष ,नगर परिषद हमीरपुर।