नादौन को मिले दो युवा अधिकारी
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह क्षेत्र नादौन को दो नए युवा अधिकारी मिले हैं। सरकार की ओर से खंड विकास अधिकारी के रूप में निशांत शर्मा तथा तहसीलदार के रूप में उनकी पत्नी अनुजा शर्मा को यहां तैनात किया गया है। खंड विकास अधिकारी निशांत शर्मा ने शुक्रवार शाम के समय अपना पदभार संभाल लिया है, जबकि उनकी पत्नी तहसीलदार के रूप में शनिवार को अपना पदभार संभालेगी। पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, जयराम ठाकुर एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गृह क्षेत्र में बतौर विकास खंड अधिकारी के रूप में बेहतरीन सेवाएं देने के कारण ही सरकार ने उन्हें नादौन भेजा है। निशांत शर्मा इससे पहले शिमला ग्रामीण विकास खंड टूटू, विकास खंड गौहर जिला मंडी, विकास खंड सुजानपुर जिला हमीरपुर में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वहीं अब वह बतौर विकास खंड अधिकारी नादौन जिला हमीरपुर में अपनी सेवाए देंगे। शुक्रवार को अपना कार्यभार संभालते हुए उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें प्रदेश मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के विधानसभा क्षेत्र में काम करने का अवसर मिला है। उनके मार्गदर्शन पर विधानसभा क्षेत्र को विकास एवं पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने का काम किया जाएगा। लोगों से बातचीत कर किस तरह से इस बयास किनारे बसे नादौन को पर्यटन एवं रोजगार की दृष्टि से विकसित किया जा सके इसको लेकर बातचीत की जाएगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यहां पर उनकी प्राथमिकता आपदा में जिन लोगों को नुकसान हुआ है उन्हें राहत मिल सके, उनके कार्य हो सकें इसको लेकर रहेगी। शीघ्र ही वह विकास खंड की सभी पंचायतों का दौरा कर पंचायत प्रतिनिधियों के साथ विशेष बैठक करके आगामी कार्य करने को लेकर रणनीति बनाएंगे। उन्होंने कहा कि सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र को धार्मिक-पर्यटन रोजगार की दृष्टि से विकसित किया था। नादौन के लोगों को भी आस बंधी है