नरेंद्र मोदी लगातार गैर भाजपा शासित राज्यों के साथ कर रहे सौतेला व्यवहार : प्रेम कौशल

नरेंद्र मोदी लगातार गैर भाजपा शासित राज्यों के साथ कर रहे सौतेला व्यवहार :  प्रेम कौशल

नीति आयोग की बैठक में  मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के भाग न लेने के फैसले के चलते हिमाचल भाजपा नेताओं द्वारा की जा रही बयानबाज़ी गैरजरूरी और राजनीतिक हितों पर आधारित है। प्रैस को जारी ब्यान में प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार गैर भाजपा शासित राज्यों की अनदेखी करते हुए इन राज्यों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं, बीजेपी सरकार ने देश के संघीय ढांचे को तहस नहस करने का कार्य किया है और ऐसी कार्यप्रणाली के चलते संवैधानिक व्यवस्था को तार तार कर दो भारत बनाने का प्रयास हो रहा है जिसमें एक भाजपा और उसके सहयोगियों द्वारा शासित राज्यों का भारत है जिसके लिए केंद्र सरकार ख़ज़ाना लुटाने का कार्य कर रही है वहीं दूसरा विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों बाला जिसके साथ भेदभाव की नीति अपना कर एक अछूत भारत बना के देश को राजनीतिक आधार पर बांटने का प्रयास हो रहा है। कौशल ने कहा कि इंडिया गठबंधन शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों द्वारा प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली नीति आयोग की बैठक के वहिष्कार का फैसला इस भेदभाव के विरुद्ध केंद्र सरकार को अपनी कार्यप्रणाली सुधारने का संदेश देने का यह एक बेहतरीन निर्णय है क्यूंकि देश के खज़ाने और नीतियों पर प्रत्येक राज्य तथा नागरिक का समान अधिकार है यह किसी पार्टी अथवा सरकार की निज़ी ज़ागिर नहीं जिसको मनमाने तरीके से इस्तेमाल किया जा सके। कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रदेश भाजपा नेताओं के विषय में कहा कि वह दिल्ली में केंद्रीय नेताओं से मिलकर कभी प्रदेश हित के मुद्दों पर चर्चा नहीं करते अपितु दिल्ली जा कर सरकार को राजनीतिक एवं आर्थिक रूप से अस्थिर करने के षड्यंत्रों को ही अंजाम देते हैं इसलिए इस विषय में उनकी प्रतिक्रिया न्याय संगत नहीं है क्योंकि नीति आयोग की बैठक में न जाने इंडिया गठबंधन  का फैसला संघीय ढांचे की संवैधानिक व्यवस्था को बचाने की लड़ाई का हिस्सा है।