विभाग किसानों को सबसिडी पर दे रहा बीज

विभाग किसानों को सबसिडी पर दे रहा बीज

कृषि विभाग हमीरपुर में खरीफ मौसम में उगाई जाने वाले फसलों के बीजों की खेप पहुंच गई । जिला हमीरपुर में 2450 क्विंटल मक्की के बीज की डिमांड थी जिसमें से 2018 क्विंटल के करीब मक्की का बीच कृषि विभाग हमीरपुर के पास पहुंच गया है। 1650 क्विंटल बाजरे के बीज की डिमांड थी जिसमें से 1060 क्विंटल बाजरे का बीज कृषि विभाग हमीरपुर के पास पहुंच गया है जबकि 3440 क्विंटल चरी के बीज की डिमांड थी जिसमें से कि 3300 क्विंटल के करीब चरी की बीज कृषि विभाग हमीरपुर के पास पहुंच गया है । शेष रहा बीज भी जल्द ही पहुंच जाएंगा जिससें भी ब्लॉकों की डिमांड के अनुसार भेज दिया जाएगा। वहीं डांग क्वाली हमीरपुर के कृषि विक्रय केंद्र पर सुबह से लाइनों में लग कर किसान बीज खरीद रहे है। कृषि विक्रय केंद्रों में अच्छी किस्म के बीज किसानों को मिल रहे है। किसान भी खरीफ मौसम में उगाई जाने वाले फसलों के बीजों की खरीददारी करने में लगे हुए है । किसानों की माने तो कृषि विभाग के द्धारा उन्हें अच्छी किस्म और बेहतर बीज सबसिडी पर उपलब्ध करवा रहे है।
बाॅक्स:-
जिला में अब तक मक्की का 2018 क्विंटल बीज पहुंच चुका है। किसानों को सिंगल व डब्बल क्राप्स बीज पर 30-30 रुपए की सबसिडी मुहैया करवाई जा रही है। इसके अलावा चरी व बाजरे का भी 1060 क्विंटल बीज हमीरपुर पहुंच चुका है, जिसे ब्लॉकों को डिमांड के अनुसार भेजा जा रहा है। चरी बीज पर 20 रुपए व बाजरे बीज पर 30 रुपए की सबसिडी किसानों को मुहैया करवाई जाएगी। मक्की के 5 किलो एक पैकेज  पर 30 रूपये, चरी की 5 किलो की पैकेज पर 20 रूपये व बाजरे की 1.5 किलो की पैकेज पर किसानों को 30 रुपए की सबसिडी मिलेगी जबकि अन्य पैकेज लेने पर किसानों को पूरा मुल्य राशि देनी होगी। किसानों को ब्लाकों में आधार कार्ड पर ही सबसिडी पर बीज दिया जाएगा।
डा. अतुल डोगरा, उपनिदेशक, कृषि विभाग हमीरपुर ।