शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा को दी श्रद्धांजलि

शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा को दी श्रद्धांजलि

सेना मैडल (शौर्य) से अलंकृत शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के शहीदी दिवस पर बुधवार को उन्हें हमीरपुर में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
 शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा चौक और निर्माणाधीन युद्ध स्मारक के परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में उपायुक्त अमरजीत सिंह, एसपी भगत सिंह ठाकुर, एएसपी राजेश कुमार और अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों, शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा के परिजनों, भूतपूर्व सैनिकों और आम नागरिकों ने शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए और देश के लिए उनके सर्वोच्च बलिदान का स्मरण किया।
 कैप्टन मृदुल शर्मा एक जनवरी 2004 को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में बहादुरी के साथ लड़ते हुए शहीद हो गए थे। इस अदम्य साहस के लिए उन्हें मरणोपरांत सेना मैडल (शौर्य) से अलंकृत किया गया था।
 प्रदेश सरकार ने शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा की स्मृति में ब्वायज सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर का नाम शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा स्मारक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर किया है।