हमीरपुर में 16 मई से सफाई का जिम्मा संभालेंगे सात नए ठेकेदार

- 17 से 18 लाख रुपये आएगा मासिक खर्चा - वार्ड 11 के सफाई का टेंडर अभी होगा

हमीरपुर में 16 मई से सफाई का जिम्मा संभालेंगे सात नए ठेकेदार

नगर परिषद हमीरपुर के 11 वार्डों व शहर की सफाई का जिम्मा अब नए ठेकेदार संभालेंगे। शहर की सफाई व्यवस्था पर मासिक खर्चा 17 से 18 लाख रुपये तक आएगा। नगर परिषद ने पुराने ठेकेदारों के सफाई ठेका का समय पूरा होने पर निविदाएं आमंत्रित की थी। नगर परिषद ने सभी औपचारिकताओं को पूरा करने वाले सात ठेकेदारों के टेंडर आवंटित किए जिसमें से कुछ ठेकेदारों के पास एक ही वार्ड है वहीं कुछ ठेकेदाराें के पास दो से अधिक वार्डों का जिम्मा है । जबकि वार्ड नंबर 11 के लिए अभी सफाई टेंडर होना बाकी है जो कि एक ही ठेकेदार को ही ठेका दिया जाएगा । 16 मई को सभी वार्डो के ठेकेदार अपना कार्य संभालेंगे । 16 मई से पहले ही सभी ठेकेदारों के साथ बैठक करके शहर व वार्डों में सफाई व्यवस्था से अवगत करवाया जाएगा । सभी ठेकेदार को अपने कर्मचारियों को 375 रुपये सरकारी दिहाड़ी के साथ-साथ ईपीएफ,ईएसआई दी जाएगी।
गर्मियों के दिनों में नालियों व शहर के वार्डो में गंदगी पड़े रहने से लोगों को परेशान होना पड़ता है। इसी के चलते अब नगर परिषद ने सफाई का जिम्मा नए ठेकेदारों को दिया है। अब यह नए ठेकेदार शहर को सुंदर बनाने के लिए कार्य करेंगे। सभी ठेकेदारों के साथ बैठक कर शहर की सफाई व्यवस्था के बारे में अब करवाया जाएगा जिसके बाद ही ठेकेदार अपने-अपने वार्ड में साफ-सफाई के कार्य में जुट जाऐंगे।

क्या कहते है नगर परिषद के अध्यक्ष
नगर परिषद के 10 वार्डो के नए सफाई ठेकेदारों के टेंडर हो गए है जबकि वार्ड नंबर 11 की टेंडर प्रक्रिया दोवारा की जाएगी । इस प्रक्रिया में एक ही ठेकेदार को टेंडर दिया जाएगा । 16 मई से पहले ही सभी ठेकेदारों के साथ बैठक करके शहर व वार्डों में सफाई व्यवस्था से अवगत करवाया जाएगा । शहर की सफाई व्यवस्था पर मासिक खर्चा 17 से 18 लाख रुपये तक आएगा। ठेकेदारों को अपने कर्मचारियों को 375 रूपये सरकारी दिहाडी के साथ ईपीएफ,ईएसआई की सुविधा देनी होगी । जो भी ठेकेदार सही से कार्य नहीं करेगा तो उस ठेकेदार का टेंडर रद्द कर दिया जाएगा।
मनोज मिन्हास ,अध्यक्ष, नगर परिषद हमीरपुर।