लोक कलाकारों ने दिया सड़क सुरक्षा जागरुकता का संदेश

लोक कलाकारों ने दिया सड़क सुरक्षा जागरुकता का संदेश
आम लोगों और विशेषकर, युवाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के लिए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय हमीरपुर ने एक विशेष अभियान आरंभ किया है। इस अभियान के दौरान जिला हमीरपुर के सभी उपमंडलों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध सांस्कृतिक दलों के माध्यम से कुल 13 स्थानों पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन जागरुकता कार्यक्रमों के दौरान लोक कलाकार गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आम लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों के प्रति जागरुक करेंगे। इसी अभियान के तहत वीरवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध नटराज कला मंच के लोक कलाकारों ने नादौन उपमंडल में डीडीएम साई कालेज जलाड़ी के परिसर में गीत-संगीत और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से युवाओं को यातायात के नियमों का पालन करने तथा वाहन चलाते समय विशेष सावधानियां बरतने का संदेश दिया। इस अवसर पर कालेज के प्रबंध निदेशक राजेश कपिल, प्रधानाचार्य डॉ. ओम भारद्वाज, सहायक प्रोफेसर डॉ. मलकीयत सिंह राणा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। इन्हीं लोक कलाकारों ने दोपहर बाद रैल के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में भी जागरुकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नटराज कला मंच के अध्यक्ष राजीव जस्सल के नेतृत्व में प्रस्तुत किए गए इन कार्यक्रमों के दौरान युवाओं से यातायात के नियमों के पालन के साथ-साथ नशे से दूर रहने की अपील भी की गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य कपिल ठाकुर, समूह अनुदेशक वीरेंद्र कुमार, जीवन लाल और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।