कांग्रेस ने हमीरपुर में निकाली अंबेडकर सम्मान यात्रा

गृह मंत्री द्वारा दिए गए बयान की कड़े शब्दों में की निंदा कहा, अपने बयान के लिए पूरे देश से माफी मांगे गृह मंत्री

कांग्रेस ने हमीरपुर में निकाली अंबेडकर सम्मान यात्रा

जिला कांग्रेस ने मंगलवार के दिन हमीरपुर शहर में अंबेडकर सम्मान यात्रा निकाली। इस दौरान अधिक संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बाबा भीमराव अंबेडकर जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए गए। लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह हमीरपुर से लेकर गांधी चौक तक यह सम्मान यात्रा निकाली गई। इस दौरान एडीएम हमीरपुर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा। ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से मांग की गृहमंत्री को दरखास्त किया जाए।

भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कांग्रेस नेता तथा कार्यकर्ताओं का कहना था कि संसद के बीच संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर के प्रति दिया गया गृहमंत्री का अभियान निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इस बयान के बाद ही संसद में विधायकों के बीच नोक झोंक हुई थी। इस दौरान कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी दलित वर्ग की हितैषी नहीं है। उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर ने दलित वर्ग की स्थिति को ध्यान में रखते हुए संविधान में उनके लिए कई प्रावधान किए थे। संविधान निर्माण के दौरान सभी वर्ग का विशेष ध्यान रखा गया। आज भारतीय जनता पार्टी की तरफ से उनका अपमान किया जा रहा है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विधानसभा क्षेत्र भोरंज के विधायक सुरेश कुमार ने कहा कि संविधान निर्माता का भारतीय जनता पार्टी ने अपमान किया है। संसद के बीच गृह मंत्री द्वारा दिया गया बयान गलत है। उन्होंने कहा कि इसके बाद ही सांसदों के बीच नोक झोंक हुई थी। भारतीय जनता पार्टी अपने द्वारा किए गए निंदनीय कार्य को छुपाने के लिए कई तरह के हाथ कंधे अपना रही है। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।