आज वीर बाल दिवस समीरपुर मंडल के जेपी स्कूल में मनाया गया -अभ्यवीर सिंह लवली
समीरपुर मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में आज वीर बाल दिवस जेपी स्कूल में मनाया जिसमें मुख्य रूप से पूर्व विधायक भोरंज डॉ अनिल धीमान उपस्थित रहे। अभ्यवीर ने बताया वहीं 26 दिसबंर को देश भर में वीर बाल दिवस के रूप में मनाया गया। उन्होंने कहा कि साहिबजादे जोरावर सिंह व फतेह सिंह के बलिदान से एकता का आदर्श ही प्रस्तुत नहीं हुआ, बल्कि देश में धर्म व आस्था का परचम भी स्थापित हुआ है। पीएम मोदी ने उनके इस बलिदान के महत्व को जानते हुए 26 दिसंबर क़ो वीरबाल दिवस से वर्तमान की भारतीय संस्कृति व इतिहास, बलिदान-वीरता से देश की युवा पीढ़ी कैसे सीखे उस दिशा में ऐसे आयोजन से एक सकारात्मक प्रयास किया है।
उन्होंने बताया कि 1705 में सरसा नदी के पास मुगलों ने गुरु गोविंद सिंह पर हमला किया और इस दौरान उनका परिवार बिछड़ गया। उस समय दोनों बालक नौ वर्षीय जोरावर सिंह व छः वर्षीय फतेह सिंह अपनी दादी गुजरी देवी के साथ अलग दिशा में बिछड़ गए।कुछ दिनों के बाद तीनों क़ो रसोइए गंगू ने मुगलों से पकड़वा दिया था। जिसमें तीन क़ो कई दिनों तक अति कठिन परिस्थिति में बंदी बनाकर रखा था, उस दौरान भी वीर बालक अपनी दादी द्वारा सुनवाई गई वीर गाथाओं की शिक्षाओं क़ो ग्रहण क़र निर्भीक बने रहे। मुगलों ने उन्हें धर्म परिवर्तन के कई लालच व प्रलोभन दिए जिन्हें उन्होंने पूरी तरह से अस्वीकार क़र दिया।तदोपरान्त उन वीर बालकों क़ो जीवित ही दीवारों में चिनवा दिया गया था, उनके त्याग-बलिदान से युवाओं क़ो अवगत करवाने के लिए प्रदर्शनी भाषण प्रतियोगिता इत्यादि की विवेचना राष्ट्रीय स्तर से लेकर मंडल तक करने की योजना संगठन स्तर पर हो चुकी है।
अभ्यवीर सिंह लवली ने कहा इन पूतों के सीस पर, वार दिए सुत चार।चार मुए तो क्या हुआ, जीवित कई हजार।गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के चारों साहिबजादों के बलिदान दिवस 'वीर बाल दिवस' के अवसर पर उन्हें कोटिशः नमन!चारों साहिबजादों का सर्वोच्च बलिदान मातृभूमि और स्वधर्म की रक्षा हेतु हम सभी को सदैव प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।
वीर बाल दिवस का कार्यक्रम आज समीरपुर मंडल के जेपी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल मैं मनाया गया जिसमें मुख्य वक्ता भोरंज के पूर्व विधायक डॉ अनिल धीमान मंडल के अध्यक्ष अभ्यबीर एडवोकेट संजीव डोगरा ,कै.हिटलर ठाकुर पंचायत के प्रधान अनिल कुमार, चंद्र मोहन,चमन ठाकुर, बूथ अध्यक्ष अजय धुमाल खतना जी योगराज और विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गौरव शर्मा अनीश ठाकुर उपस्थित रहे