ग्राम पंचायत डुग्घा में दी बैंकिंग योजनाओं की जानकारी

सभी लोगों को विभिन्न बैंकों की ऋण योजनाओं और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से लाभान्वित करके उनका वित्तीय समावेशन सुनिश्चित करने के लिए पहली जुलाई से आरंभ हुए तीन महीने के देशव्यापी अभियान के तहत ग्राम पंचायत डुग्घा में एक जागरुकता एवं वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला अग्रणी बैंक कार्यालय की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर जिला अग्रणी प्रबंधक टशी नमग्याल ने बताया कि 30 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान के दौरान आम लोगों को पीएम जन धन योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के बारे में जागरुक किया जाएगा तथा इन योजनाओं के शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। इसके अलावा लोगों को डिजिटल बैंकिंग की जानकारी दी जाएगी तथा उन्हंे डिजिटल ठगी के प्रति विशेष रूप से सचेत किया जाएगा।
इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के निदेशक अजय कुमार कतना ने बैंक खाताधारकों की केवाईसी, विभिन्न जन सुरक्षा योजनाओं, डिजिटल बैंक, डिजिटल ठगी से बचाव और कई अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी।