टीबी उन्मूलन अभियान के तहत डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा का सराहनीय प्रयास

टीबी उन्मूलन अभियान के तहत डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा का सराहनीय प्रयास
टीवी (तपेदिक) उन्मूलन अभियान के अंतर्गत आज डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने पाँच तपेदिक रोगियों को गोद लेकर उन्हें प्रोटीन युक्त पोषण किट वितरित की। डॉ. वर्मा पिछले एक वर्ष से लगातार इस मानवीय और सामाजिक पहल के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों की सहायता कर रहे हैं। इस अवसर पर डॉ. वर्मा ने कहा “टीबी जैसी बीमारी को जड़ से मिटाने के लिए समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा। मैं सभी सक्षम लोगों से अपील करता हूँ कि वे भी एक-एक तपेदिक रोगी को गोद लें और उन्हें स्वस्थ जीवन की ओर बढ़ाने में योगदान दें। मिलजुलकर ही हम ‘टीवी मुक्त भारत’ के संकल्प को साकार कर सकते हैं।” इस अवसर पर डॉक्टर पुष्पेंद्र वर्मा ने रोगियों को भी समझाया के दवाई एक भी दिन आपने छोड़नी नहीं है क्योंकि एक भी दिन छूट जाए दवाई तो कोर्स को फिर से शुरू करना पड़ता है और ऐसा करने से तपेदिक जैसा रोग रेजिस्टेंट हो जाता है जो न केवल रोगी के लिए घातक है बल्कि समाज के लिए भी घातक सिद्ध हो रहा है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से क्षेत्र पर्यवेक्षक, टीबी प्रोग्राम टेक्नीशियन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं इलाके की आशा वर्कर विशेष रूप से उपस्थित रहे। डॉ. वर्मा के साथ इस अवसर पर अमित पठानिया, अमित रजत, शुभम शर्मा, सुरेश बग्गा, महेंद्र कुमार सहित कांग्रेस के कई कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।