राजन कुमार को राष्ट्रीय एकता बल की स्थापना दिवस पर सम्मानित किया गया

राजन कुमार को राष्ट्रीय एकता बल की स्थापना दिवस पर सम्मानित किया गया

राष्ट्रीय एकता बल की स्थापना दिवस के अवसर पर राजन कुमार को उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और समाज में प्रेरणादायक योगदान के लिए, डीएसपी हमीरपुर सुनील दत्त ठाकुर के द्वारा"REBALS EPIC AWARD-2024" से सम्मानित किया गया।
 यह समारोह 7 स्टार इंटरनेशनल स्कूल बनी में आयोजित किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया।

दिव्यांग आदर्श शर्मा ने अपने हाथों से  बनाई हुई महात्मा गांधी की पेंटिंग अपने पिताजी गोपाल शर्मा व हिमाचल प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के संयोजक राजन कुमार के द्वारा मुख्य अतिथि डीएसपी हमीरपुर को भेंट की आदर्श शर्मा कई प्रकार की पेंटिंग बना चुके हैं

इस अवसर पर, मुख्य अतिथि सुनील दत्त ठाकुर ने राजन कुमार को सम्मानित करते हुए कहा, "राजन कुमार ने समाज में दिव्यांगता के प्रति लोगों की सोच को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनका कार्य प्रेरणादायक है और हमें उन पर गर्व है।"