रेड रिबन क्लब द्वारा एक दिवसीय एड्स जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

रेड रिबन क्लब द्वारा एक दिवसीय एड्स जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

सिद्धार्थ राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय नादौन में महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब द्वारा एक दिवसीय एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम में नागरिक अस्पताल नादौन के ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर केके शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे l उन्होंने छात्र छात्राओं को एचआईवी और एड्स के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति नागरिक अस्पताल नादौन के आईसीटीसी केंद्र में मुफ्त एचआईवी जांच करवा सकता है तथा सलाह प्राप्त कर सकता हैl इसके अतिरिक्त उन्होंने अस्पताल से संचालित एडोले सेंट काउंसलिंग सेंटर के बारे में भी जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी किशोर  या किशोरी किशोरावस्था से संबंधित किसी भी समस्या के लिए अस्पताल के इस  सेंटर से सलाह प्राप्त कर सकता है। उन्होंने हेपेटाइटिस बी, हेपेटाइटिस सी, पोलियो अभियान तथा टीवी जैसी बीमारियों से बचाव और उपचार के बारे में जानकारी भी दी l नागरिक अस्पताल नादौन के आईसीटीसी सेंटर के काउंसलर श्री राजकुमार ने भी इस अवसर पर युवावर्ग को एड्स बीमारी के बारे में समझ में जागरूकता फैलाने का आवाहन किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अनिल कुमार गौतम इस अवसर पर विशेष अतिथि रहे तथा उन्होंने रेड रिबन क्लब के एड्स जागरूकता संबंधी कार्यों की सराहना की तथा जानकारी दी कि इस वर्ष महाविद्यालय के  रेड रिबन क्लब को एड्स जागरूकता के लिए प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ रेड् रिबन क्लब के तौर पर चुना गया है  जिसके लिए मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा  रेड् रिबन  क्लब के नोडल अधिकारी प्रोफेसर भगवती प्रसाद शर्मा को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया l इस कार्यक्रम में  150 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में एड्स जागरूकता रैली का आयोजन भी किया गया l इस अवसर पर रेड रिबन क्लब के नोडल अधिकारी प्रोफेसर भगवती प्रसाद शर्मा, रेड रिब्बन कमेटी सदस्य डा सुनीता सकलानी, प्रो रुचि संगल, प्रो धृति शर्मा, उप प्राचार्य प्रो विक्रम ठाकुर, प्रो कल्पना चड्ढा, प्रो नितिका,प्रो मंजू ठाकुर, प्रो रितिका जामवाल, प्रो नरेश धीमान, प्रो आदिका आदि विशेष तौर पर उपस्थित रहे।