हमीरपुर स्थित आर्यनस द गुरु अकादमी के लिए वर्ष 2025 अत्यंत गौरवपूर्ण रहा है। अकादमी के तीन मेधावी छात्रों — अनुज कुमार , आदित्य राणा एवं रक्षित ने एक साथ UPSC द्वारा अप्रेल 2025 में आयोजित NDA प्रवेश परीक्षा एवं SSB उत्तीर्ण कर नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए अकादमी सहित हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुज एवं रक्षित ने नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA), पुणे में प्रवेश प्राप्त किया है, जबकि आदित्य राणा ने टेक्निकल एंट्री स्कीम के माध्यम से मिलिट्री कॉलेज ऑफ टेलीकम्युनिकेशन (MCTE), महू में प्रवेश पाया है। सफल प्रशिक्षण उपरांत तीनों छात्र भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर स्थायी कमीशन प्राप्त करेंगे।
इस अवसर पर अकादमी के अध्यक्ष योग प्रकाश नन्दा ने बताया कि आर्यनस द गुरु हमीरपुर से पिछले पाँच वर्षों से लगातार NDA में फ़ाइनल चयन हो रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व वर्ष 2020-21 में एकांत शर्मा, 2022 में संस्कार डौड, 2023 में कार्तिक शर्मा तथा 2024 में आर्यन राठौर ने NDA में प्रवेश प्राप्त किया था। वर्ष 2025 में एक साथ तीन छात्रों का चयन अकादमी का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इसके लिए उन्होंने अपनी पूरी टीम के योगदान, छात्रों के समर्पण तथा अभिभावकों के अकादमी पर विश्वास की सराहना की।
अकादमी के प्रबंध निदेशक आदित्य नन्दा ने बताया कि NDA के अतिरिक्त CDS परीक्षा के माध्यम से ऋषव कुमार ने ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA), चेन्नई से प्रशिक्षण प्राप्त कर भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में सेवा आरंभ की है। इस तरह अब तक उनकी अकादमी के आठ छात्र सेना में अधिकारी बनने का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए चुने जा चुके हैं ।वहीं अकादमी के छात्र अखिल शर्मा, कार्तिक शर्मा एवं गौरव शर्मा मर्चेंट नेवी के लिए IMU कोलकाता एवं पुणे में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि अकादमी के छात्र देश के प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे IIT गांधीनगर, IIT खड़गपुर, NIT हमीरपुर, PGI चंडीगढ़ एवं राजकीय मेडिकल कॉलेज टांडा में चयनित होकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
अंत में अकादमी प्रबंधन ने सफल छात्रों, उनके अभिभावकों एवं समस्त शिक्षकों को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।