हिमाचल के लोकप्रिय गायक धीरज शर्मा से मैड़ बाजार में भेंट

हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लोकगायक धीरज शर्मा से आज मैड़ बाजार में एक विशेष शिष्टाचार भेंट हुई। इस अवसर पर उनके चाहने वालों और प्रशंसकों को भी उनसे मिलने व बातचीत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
बैजनाथ स्थित अपने घर लौटते समय धीरज शर्मा ने मैड़ बाजार में कुछ समय व्यतीत किया, जहां उन्होंने चाय एवं जलपान का आनंद लिया। इस आत्मीय मुलाकात में उनके साथ उनके प्रिय मित्र हिमाचल प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के संयोजक राजन कुमार, राकेश ठाकुर, तथा जगजीत सिंह भी उपस्थित रहे।
मुलाक़ात के दौरान सभी ने हिमाचली संगीत, संस्कृति और सामाजिक विषयों पर विचार साझा किए। इस अवसर पर धीरज शर्मा ने अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई नई एल्बम "कांगड़ी धमाका" के बारे में भी विशेष चर्चा की। यह एलबम हिमाचली संगीत जगत में एक नई ऊर्जा लेकर आई है और श्रोताओं के बीच अत्यधिक लोकप्रिय हो रही है।
गौरतलब है कि धीरज शर्मा ने हिमाचली लोकगीतों और सांस्कृतिक परंपराओं को न केवल प्रदेश में बल्कि देश-विदेश में भी लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी सरलता, सौम्यता एवं संगीत के प्रति समर्पण हिमाचल की संस्कृति को और गौरवान्वित करता है।