एक्सीलेंस अवॉर्ड ऑफ इंडिया 2025 से सम्मानित होंगे दिव्यांग राजन कुमार

एक्सीलेंस अवॉर्ड ऑफ इंडिया 2025 से सम्मानित होंगे दिव्यांग राजन कुमार

हमीरपुर जिला दिव्यांग समीक्षा बैठक के सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता राजन कुमार को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले "Excellence Award of India 2025" से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें 6 जुलाई 2025 को पालमपुर सिटी, जिला कांगड़ा में आयोजित भव्य समारोह में, प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता श्री चंकी पांडे के कर-कमलों से प्रदान किया जाएगा।

यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें समाज सेवा, विशेषकर दिव्यांगजनों के अधिकार, कल्याण और सशक्तिकरण के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिया जा रहा है।

इस अवसर पर राजन कुमार ने कहा की “यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि उन सभी संघर्षशील और प्रेरणादायक दिव्यांग साथियों का है, जिन्होंने हर कदम पर मेरा हौसला बढ़ाया और मुझे समाज सेवा के पथ पर निरंतर प्रेरणा दी।”

उन्होंने सम्मान के लिए सोनाली शर्मा , वीरेंद्र सिंह एवं Versatile Jagzz Entertainment की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह पुरस्कार उनके जनसेवा के संकल्प को और अधिक सशक्त बनाएगा।