पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने आज पंचायती राज के बेहतरीन उदाहरण के रूप में हिमाचल प्रदेश के अपनी तरह के पहले रेस्ट हाउस-कम-मैरिज पैलेस भवन का उद्घाटन पंजोत पंचायत के गगनेड़ी गांव में किया। इस बहुउद्देशीय भवन में विवाह समारोहों के आयोजन के साथ-साथ मेहमानों के ठहरने की उत्तम व्यवस्था एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाई जाएगी।
इस अवसर पर अनुराग ठाकुर ने पंचायत प्रधान चमन ठाकुर सहित समस्त पंचायत प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि यह जनसुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अनुकरणीय पहल है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पंचायत ने अपने कार्यकाल में लगभग ₹10 करोड़ का व्यय विकास कार्यों पर किया है। साथ ही, इस पंचायत ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 40 आवास बनाकर उत्कृष्ट कार्य किया है, जो एक सराहनीय उपलब्धि है।
अनुराग ठाकुर ने पंजोत प्रधान चमन ठाकुर की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवा प्रधान के रूप में चमन ठाकुर ने मनरेगा व एमपी लैड निधि का सही सदुपयोग किया है। मनरेगा पार्क, कम्युनिटी सेंटर, खेलों की सुविधा से 640 घरों में खुशहाली बिखेरने का काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने 1 लाख युवाओं को राजनीति में लाने की बात कही है और चमन जी जैसे युवा बखूबी नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप कार्य कर रहे हैं।
अनुराग ठाकुर ने कहा केंद्र की योजनाओं को धरातल पर लागू करने का पंजोत का मॉडल काफी अच्छा है जिससे यहाँ के स्थानीय 18 सेल्फ हेल्प ग्रुप लाभान्वित हो रहे हैं। युवा शक्ति की बात करें तो हाल ही में मैथिली ठाकुर पहाड़ी संगीत प्रतियोगिता के लिए हमीरपुर आईं थीं और बिहार की जनता ने आज उनपर विश्वास जताते हुए विधानसभा भेजने का काम किया है।
इस दौरान, अनुराग ठाकुर ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वीर जननायक भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनका जीवन आदिवासी अस्मिता, अधिकारों और स्वाभिमान की प्रतीक रहा है। उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा ने उलगुलान महाआंदोलन के माध्यम से आदिवासियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी, अंग्रेजों द्वारा ज़मीनों पर कब्जे और धार्मिक शोषण का डटकर विरोध किया, जल-जंगल और जमीन पर आदिवासियों के मौलिक अधिकार स्थापित करवाने में अग्रणी रहे, ईसाईकरण के खिलाफ संघर्ष कर मूल संस्कृति व आस्था की रक्षा की, और मुंडा विद्रोह के नेतृत्व से अंग्रेजों को झुकने पर मजबूर किया। बिरसा मुंडा का अन्याय व विदेशी शासन के खिलाफ संघर्ष हमेशा देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पंचायत प्रधान चमन ठाकुर ने अनुराग ठाकुर के प्रति आभार जताया और कहा कि उन्होंने समय-समय पर पंचायत को अभूतपूर्व बजट दिया है, जिससे पंचायत में विकास कार्य निरंतर चलते रहे। साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, पूर्व विधायक कमलेश कुमारी एवं डॉ. अनिल धीमान का भी धन्यवाद किया जिन्होंने पंचायत के विकास कार्यों में अपना निरंतर सहयोग दिया है।
इस अवसर पर पंचायत प्रधान चमन ठाकुर, जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर, जिला महिला मोर्चा अध्यक्षा अर्चना चौहान, जिला किसान मोर्चा अध्यक्ष अनिल काकू, जिला महामंत्री अजय रिंटू, समीरपुर मंडल अध्यक्ष अभयवीर लवली, जिला परिषद चेयरमैन बबली देवी एवं वाइस-चेयरमैन नरेश कुमार दर्जी, पूर्व विधायक डॉ. अनिल धीमान एवं कमलेश कुमारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय बहल, पूर्व प्रदेश सचिव नरेंद्र अत्री, पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष सुरजीत सिंह एवं कपिल मोहन शामा, बराड़ा पंचायत प्रधान अनिल परमार, भोरंज व समीरपुर मंडलों के पदाधिकारी तथा स्थानीय पंचायत के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।