हमीरपुर भाजपा ने धर्मशाला के शीतकालीन सत्र में विधानसभा घेराव की रणनीति बनाई

हमीरपुर भाजपा ने धर्मशाला के शीतकालीन सत्र में विधानसभा घेराव की रणनीति बनाई
भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर आगामी 4 दिसंबर 2025 को धर्मशाला में होने वाले विधानसभा घेराव के लिए व्यापक रणनीति तैयार करने में लगी है। इसी क्रम में, जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश ठाकुर के नेतृत्व में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर संगठनात्मक बैठकों व प्रवास का क्रम जारी रहा। उनके साथ जिला प्रवक्ता विनोद ठाकुर, टौणी देवी मंडल महामंत्री सुनील ठाकुर, सेक्टर प्रभारी विचित्र सिंह ठाकुर तथा अन्य प्रमुख कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। अपने प्रवास के दौरान टीम ने टौणी देवी, झनिकर, ग्वारडू और सराकड़ ग्राम केन्द्रों के कुल 16 बूथों का दौरा कर जमीनी तैयारियों का जायज़ा लिया। इन बैठकों में आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों पर चर्चा तो हुई ही, लेकिन मुख्य उद्देश्य हार्ड-कोर कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर धर्मशाला में प्रस्तावित विधानसभा घेराव के लिए सशक्त व प्रभावशाली रणनीति तैयार करना रहा। प्रदेश नेतृत्व द्वारा घोषित इस बड़े विरोध कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला संगठन ने बूथ स्तर पर संवाद व समन्वय को और अधिक मज़बूत किया है। जिला अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जनता से किए वादों की अनदेखी, आपदा प्रबंधन में हुई देरी तथा लोकहित से जुड़ी विफलताओं के खिलाफ भाजपा 4 दिसंबर को धर्मशाला में व्यापक आंदोलन करेगी। उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर के सभी मंडलों में कार्यकर्ताओं को अनुशासन, समर्पण और संगठनात्मक एकता के साथ प्रदर्शन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिला प्रवक्ता विनोद ठाकुर और मंडल महामंत्री सुनील ठाकुर ने कहा कि आगामी घेराव भाजपा का जनांदोलन है, और इसे सफल बनाने के लिए बूथ से लेकर जिला स्तर तक कार्यकर्ता पूरी तत्परता से जुटे हुए हैं। उन्होंने स्थानीय कार्यकर्ताओं से यह भी अपील की कि वे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार धर्मशाला पहुंचकर शांतिपूर्ण व अनुशासित तरीके से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। भाजपा नेताओं ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन जनता की आवाज़ है और प्रदेश सरकार की नीतिगत विफलताओं को उजागर करने हेतु यह प्रदर्शन ऐतिहासिक साबित होगा।