NH3 हमीरपुर-मंडी-धर्मपुर सेक्शन का बचा काम जल्द हो पूरा: अनुराग सिंह ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने संसद में नियम 377 के अन्तर्गत हिमाचल में हमीरपुर-धर्मपुर-मंडी के जल्द निर्माण व सुरक्षा संबंधी विषयों को उठाया

NH3 हमीरपुर-मंडी-धर्मपुर सेक्शन का बचा काम जल्द हो पूरा: अनुराग सिंह ठाकुर
पूर्व केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने आज संसद में नियम 377 के अन्तर्गत हिमाचल में NH3 के हमीरपुर-मंडी-धर्मपुर सेक्शन को स्लोप सेफ्टी और लैंडस्लाइड रोकने के उपायों के साथ बचा हुआ निर्माण कार्य जल्द पूरा कराए जाने का अनुरोध किया है। संसद में नियम 377 के अन्तर्गत अनुराग ठाकुर ने कहा कि NH3 के हमीरपुर-मंडी-धर्मपुर सेक्शन को स्लोप सेफ्टी और लैंडस्लाइड रोकने के उपायों के साथ जल्दी पूरा करने की ज़रूरत है। उन्होंने नेशनल हाईवे-3 के हमीरपुर-धर्मपुर-मंडी-सेक्शन की स्थिति की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि यह हाईवे हमीरपुर जिले के आम लोगों, छात्रों, व्यापारियों और ग्रामीण समुदायों के लिए एक जरूरी लाइफलाइन है। पहाड़ी क्षेत्र के मुश्किल इलाके, तेज़ बारिश के पैटर्न और चल रहे कंस्ट्रक्शन कामों की वजह से, कुछ हिस्सों में हाल ही में दरारें, स्लोप मूवमेंट और कुछ समय के लिए रुकावटें आई हैं। मिनिस्ट्री ऑफ़ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज़ और NHAI ने इन समस्याओं को हल करने के लिए समय पर कई कदम उठाए हैं, जिनमें जियोटेक्निकल रिव्यू, ड्रेनेज में सुधार और टारगेटेड रिपेयर शामिल हैं। अनुराग ठाकुर ने आगे कहा कि इन कार्यों और हिमाचल प्रदेश में सुरक्षित, मॉडर्न और मज़बूत नेशनल हाईवे बनाने के लिए सरकार के लगातार कमिटमेंट काबिले-तारीफ है। उन्होंने अनुरोध किया कि चूंकि इस इलाके में बादल फटने जैसी घटनाओं का खतरा बना रहता है, इसे देखते हुए, हमीरपुर-धर्मपुर- मंडी हाईवे पर चल रहे काम में और तेज़ी लाई जाए। लंबे समय तक सुरक्षा पक्की करने के लिए जियोसिंथेटिक रीइन्फोर्समेंट, मिट्टी में कील ठोकना, मज़बूत रिटेनिंग स्ट्रक्चर, बेहतर स्लोप स्टेबिलाइज़ेशन, रॉकफॉल-प्रोटेक्शन मेश और ऑटोमेटेड मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे और उपायों को प्राथमिकता दी जा सकती है। उन्होंने NHAI और MoRTH से यह भी अनुरोध किया कि वे फिसलन की संभावना वाले ज़ोन के लिए हाईवे-बेस्ड अर्ली-वॉर्निंग सिस्टम और रियल-टाइम मॉनिटरिंग टूल पर विचार करें, ताकि आने-जाने वालों और आस-पास के गाँवों को सुरक्षित रखा जा सके। अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस कॉरिडोर के समय पर पूरा होने से हमीरपुर के लोगों को बहुत फ़ायदा होगा और इस इलाके में कनेक्टिविटी और मज़बूत होगी।