“Yuva ChangeMakers” युवा नेतृत्व निर्माण की दिशा में ऐतिहासिक पहल: इंदरदत्त लखनपाल व आशीष शर्मा

“Yuva ChangeMakers” युवा नेतृत्व निर्माण की दिशा में ऐतिहासिक पहल: इंदरदत्त लखनपाल व आशीष शर्मा
बड़सर विधायक इंदरदत्त लखनपाल और हमीरपुर विधायक आशीष शर्मा ने धर्मशाला में 23 जनवरी 2026 को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हमीरपुर से सांसद अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा शुरू किए गए लीडरशिप फेलोशिप कार्यक्रम “Yuva ChangeMakers” की सराहना करते हुए इसे हिमाचल ही नहीं, बल्कि पूरे देश के युवाओं के लिए एक दूरदर्शी और परिवर्तनकारी पहल बताया। दोनों विधायकों ने कहा कि यह कार्यक्रम युवाओं को नेतृत्व, नीति निर्माण और सामाजिक सरोकारों से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनेगा। इंदरदत्त लखनपाल और आशीष शर्मा ने कहा कि अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रदेश के कोने-कोने से आए वरिष्ठ पत्रकारों, प्रतिष्ठित संस्थानों और जेन-जी इन्फ्लूएंसरों के साथ संवाद कर “Yuva ChangeMakers” की महत्ता, आवश्यकता, उपयोगिता और इसके विस्तृत प्रावधानों को प्रभावी ढंग से सामने रखा। भारत विश्व की सबसे बड़ी युवा आबादी वाला देश है और ऐसे में युवाओं को सही दिशा, मंच और अवसर देना समय की आवश्यकता है, जिसे यह कार्यक्रम पूरी गंभीरता से पूरा करता है। दोनों नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने और भविष्य का नेतृत्व तैयार करने के लिए कृतसंकल्पित है। हाल ही में भाजपा द्वारा 45 वर्षीय युवा नितिन नबीन को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना इस सोच का स्पष्ट उदाहरण है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बार-बार एक लाख युवाओं को राजनीति में लाने की बात कही गई है और “Yuva ChangeMakers” उसी संकल्प को धरातल पर उतारने की ठोस पहल है, विशेषकर हिमाचल प्रदेश के संदर्भ में। विधायकों ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिमाचल के युवाओं को राजनीति, शासन और नीति निर्माण की व्यावहारिक समझ देना, नेतृत्वकर्ताओं की अगली पीढ़ी तैयार करना तथा उनकी क्षेत्रीय और राष्ट्रीय भागीदारी को मजबूत करना है। युवा जुड़ाव, सामुदायिक प्रभाव, नेतृत्व विकास और प्रतिभा पाइपलाइन—ये चारों उद्देश्य युवाओं को जिम्मेदार, संवेदनशील और सक्षम नेतृत्व के रूप में गढ़ने में सहायक होंगे। इंदरदत्त लखनपाल और आशीष शर्मा ने चयन प्रक्रिया की भी सराहना करते हुए कहा कि संरचित लीडरशिप प्लेटफॉर्म, वास्तविक दुनिया के प्रोजेक्ट्स, माइक्रो प्रोजेक्ट्स और मेंटरशिप के माध्यम से युवाओं को जमीनी समस्याओं के समाधान से जोड़ा जाएगा। हिमाचल स्थापना दिवस 25 जनवरी से शुरू होने वाली रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, 10,000 पंजीकरण का लक्ष्य, जिला व प्रदेश स्तरीय बूटकैंप, विजन पेपर की प्रस्तुति और बहु-स्तरीय स्क्रीनिंग—यह सब इस कार्यक्रम की गंभीरता और गुणवत्ता को दर्शाता है। दोनों विधायकों ने विशेष रूप से इस बात की प्रशंसा की कि “Yuva ChangeMakers” के टॉप 21 युवाओं को 1 लाख 21 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह न केवल युवाओं का मनोबल बढ़ाएगा, बल्कि उन्हें समाज और राष्ट्र निर्माण के लिए और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा। अंत में इंदरदत्त लखनपाल और आशीष शर्मा ने कहा कि विकसित भारत का लक्ष्य विकसित हिमाचल के बिना अधूरा है और “Yuva ChangeMakers” जैसे कार्यक्रम उस लक्ष्य को प्राप्त करने में मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि यह पहल हिमाचल को सक्षम, दूरदर्शी और ईमानदार युवा नेतृत्व देने में निर्णायक भूमिका निभाएगी।