उहल में बताई बैंक की योजनाएं, साईबर ठगों से भी किया आगाह

उहल में बताई बैंक की योजनाएं, साईबर ठगों से भी किया आगाह
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की उहल शाखा ने नाबार्ड के सहयोग से गांव उहल में बैंक वित्तीय साक्षरता एवं जागरुकता शिविर आयोजित किया। शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं और विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना रहा। इसमें शाखा प्रबंधक रजनीश ठाकुर तथा बैंक अधिकारी संजीव कुमार ने ग्रामीणों को किसान क्रेडिट कार्ड, स्वरोजगार ऋण, वाहन ऋण और गृह निर्माण ऋण की विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के फायदे भी बताए। अधिकारियों ने ग्रामीण महिलाओं को स्वयं सहायता समूह बनाने के लिए प्रेरित किया ताकि वे स्वरोजगार से जुड़कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकें। इसके अलावा बैंक की विभिन्न जमा योजनाओं की जानकारी भी साझा की गई। शिविर के दौरान कैशलेस बैंकिंग को अपनाने पर जोर दिया गया तथा डिजिटल लेन-देन के लाभ समझाए गए। साथ ही ऑनलाइन ठगी और साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में भी ग्रामीणों को जागरुक किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत उहल की प्रधान सोमा देवी, पंचायत सचिव किशोर कुमार, पूर्व प्रधान सुरेश कुमार, वार्ड सदस्य सुनीता कुमारी, लता देवी और बड़ी संख्या में अन्य ग्रामीण भी उपस्थित रहे।