खेलों से बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से होते हैं परिपक्व -देवेंद्र सिंह राणा

महाराष्ट्र के प्रमुख खेल आटयआ-पआटयआ का राज्य स्तरीय सम्मेलन हमीरपुर में

खेलों से बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से होते हैं परिपक्व -देवेंद्र सिंह राणा

महाराष्ट्र का प्रमुख खेल आटया पाटया जिसका राज्य स्तरीय आयोजन हमीरपुर में 13 को 14 नवंबर में किया गया यह प्रतियोगिताएं 2 दिन हमीरपुर में सुपर मैग्नेट स्कूल के खेल मैदान में खेली गई इसमें प्रदेश भर से 8 जिलों की टीमों ने भाग लिया इसमें जूनियर व सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया आटया पाटया  खेल महाराष्ट्र का एक बहुत ही प्रचलित खेल है और धीरे-धीरे यह खेल महाराष्ट्र के अलावा अन्य राज्यों में भी खेला जाने लगा है या एक तरह का खो खो और कबड्डी का मिश्रण खेल है 
इन खेलों के समापन समारोह में मुख्य अतिथि देवेंद्र सिंह राणा थे जो कि इस आता पाठक खेल के हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष भी हैं और विशिष्ट तिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर के मीडिया प्रभारी विकास शर्मा विशेष तौर पर मौजूद रहे प्रतियोगिताओं में जूनियर वर्ग में गर्ल्स कांगड़ा की टीम विजेता रही वह मंडी की टीम उपविजेता रहे वैसे ही जूनियर ब्वॉयज में बिलासपुर की टीम विजेता रही और मंडी की टीम उपविजेता रहे
सीनियर गर्ल्स बिलासपुर की टीम विजेता रही वह कुल्लू उपविजेता रहा सीनियर बॉयज एक बार फिर बिलासपुर के खिलाड़ियों ने ट्रॉफी जीती उन्होंने कांगड़ा को फाइनल मुकाबले में हराया मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी वह मेडल आदि देकर सम्मानित किया
मुख्य अतिथि देवेंद्र सिंह राणा ने अपने संबोधन में रहते हुए बताया कि जिस तरह आजकल बच्चे मोबाइल आदि में व्यस्त हो गए हैं जो की शारीरिक और मानसिक तौर से बहुत कमजोर हो गए हैं इसीलिए हमारा इस तरह के फिजिकल गमों को ग्राउंड में बच्चों को खिलाकर उनका शारीरिक व मानसिक रूप से सुदृढ़ करना हमारा लक्ष्य है
इस दौरान अनीता जायसवाल दुनीचंद श्यामलाल सुमित सोनी भगत राम दिनेश सुनील वह महासचिव अनिल खोखला को टेक्निकल अध्यक्ष कंचन देव राणा मौजूद रहे