जाहू में पंजाब नेशनल बैंक की नवीनीकृत शाखा का लोकार्पण

जाहू में पंजाब नेशनल बैंक की नवीनीकृत शाखा का लोकार्पण
पंजाब नेशनल बैंक की जाहू शाखा के नवीनीकृत परिसर का वीरवार को लोकार्पण कर दिया गया। बैंक के शिमला जोन के महाप्रबंधक राजेश कुमार ने इसका लोकार्पण किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने बैंक के ग्राहकों से संवाद भी किया और विभिन्न योजनाओं के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने लोगों से पंजाब नेशनल बैंक की विभिन्न ऋण योजनाओं का लाभ उठाने की अपील भी की। इससे पहले, शाखा प्रबंधक अनिश शर्मा ने मुख्य अतिथि, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों तथा सभी ग्राहकों का स्वागत किया तथा जाहू शाखा की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में बैंक के सर्कल कार्यालय हमीरपुर के प्रमुख नीरज कुमार आनंद, सेवानिवृत्त उप महाप्रबंधक डीआर कालिया, जिला अग्रणी प्रबंधक धर्मेंद्र स्याल, मुख्य प्रबंधक गोपाल तिवारी, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय पंचायत के पूर्व प्रधान चमन लाल और बैंक के ग्राहक भी उपस्थित रहे।