पीएनबी की ऋण योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं

मेगा रिटेल आउटरीच कार्यक्रमों में बैंक के अधिकारियों ने किया प्रेरित

पीएनबी की ऋण योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं
पंजाब नेशनल बैंक ने शुक्रवार को जिला हमीरपुर और ऊना में 20 स्थानों पर मेगा रिटेल आउटरीच प्रोग्राम आयोजित किए। बैंक के सर्कल कार्यालय हमीरपुर के प्रमुख नीरज आनंद और बैंक के सहायक महाप्रबंधक राजेंद्र लाल ने इन कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। उन्होंने बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अधिकतम भागीदारी के लिए प्रेरित करते हुए बैंक की योजनाओं और लाभकारी ब्याज दरों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों तक पहुंच बढ़ाना, वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहित करना तथा बैंक और जनता के बीच मजबूत विश्वास एवं स्थायी संबंध स्थापित करना है। इस अवसर पर हमीरपुर के जिला अग्रणी प्रबंधक धर्मेंद्र स्याल ने जिले में वित्तीय जागरुकता को बढ़ाने के लिए ऐसे अभियानों की आवश्यकता को रेखांकित किया तथा इस दिशा में किए जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी दी। बैंक कर्मचारियों ने विभिन्न स्थानों पर लगाए गए काउंटरों के माध्यम से ग्राहकों को होम लोन, कार लोन, एजूकेशन लोन, डिजिटल बैंकिंग सेवाओं तथा अन्य खुदरा उत्पादों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। साथ ही, आम लोगों को बैंक की प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों एवं त्वरित सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। हमीरपुर के जिला अग्रणी प्रबंधक ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित आउटरीच कार्यक्रम काफी सफल रहे। इन कार्यक्रमों में दोपहर तक कुल 151 लीड्स प्राप्त हुई हैं, जिनसे लगभग 17 करोड़ रुपये का व्यवसाय उत्पन्न हुआ है।