मूसलाधार बारिश से नगर परिषद हमीरपुर के विकासात्मक कार्यो में हुआ अधिक नुकसान

मूसलाधार बारिश से नगर परिषद हमीरपुर के विकासात्मक कार्यो में हुआ अधिक नुकसान

जिला भर में पिछले दो दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नगर परिषद हमीरपुर के विकासात्मक कार्यो में अधिक नुकसान हुआ है। नगर परिषद हमीरपुर के कई स्थानों पर लोगों के घरो व दुकानों में बारिश का पानी आ गया है जबकि कुछ स्थानों पर भूस्खलन हो रहा है। भूस्खलन होने से ढंगे व रास्ते गिर गए है जिससे नगर परिषद को अधिक नुकसान पहुंचा है। नगर परिषद हमीरपुर के 11 वार्डो में विकासात्मक कार्यो में भारी बारिश से अभी तक ढेड से दो करोड रूपये के करीब का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष व राष्ट्रीय आपदा राहत मंच के सदस्य मनोज मिन्हास ने बताया कि पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से हिमाचल प्रदेश में अधिक नुकसान हो रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि हिमाचल प्रदेश को राष्ट्रीय आपदा धोषित किया जाए । ताकि जिससे किसी प्रकार का जानी माली नुकसान न हो।