सतपाल रायजादा के रूप में मुझे वोट करे जनता, बदल देंगे संसदीय क्षेत्र की तस्वीर: सुक्खू

भाजपा ने रची सरकार गिराने की चाल क्योंकि वह नहीं चाहते हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कभी कोई हो सी.एम. या डिप्टी सी.एम.: अग्रिहोत्री

सतपाल रायजादा के रूप में मुझे वोट करे जनता, बदल देंगे संसदीय क्षेत्र की तस्वीर: सुक्खू

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल रायजादा के पक्ष में कांग्रेस की जनसभा में लोगों की भीड़ का भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। ऐसे में अब साफ दिखने लगा है कि इस संसदीय सीट पर कांग्रेस के तेवर कड़े हैं और अनुराग ठाकुर को पूरी टक्कर इस सीट पर मिलेगी। मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री, प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह, पूर्व विधायक रामलाल ठाकुर के साथ सतपाल रायजादा ने नामांकन दाखिल करने के बाद विशाल जनसभा को सभी नेताओं ने सम्बोधित किया  और सतपाल रायजादा को वोट देने की अपील की। इस अवसर पर सतपाल रायजादा के पक्ष में जमकर नारेबाजी हुई और जनसभा के लिए आए हजारों वाहनों के काफिलों से सडक़ें पूरी तरह से जाम हो गईं। इस अवसर पर सतपाल रायजादा ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह चुनाव आने वाले भविष्य की लड़ाई है। अनुराग ने जीतने के बाद कार्यकत्र्ताओं और जनता से हमेशा ही नाता तोड़ा है और मुंह नहीं दिखाया है लेकिन मैं हर समय जनता के लिए उपलब्ध रहूंगा। केंद्र ने अग्रिवीर जैसी योजना से भाजपा ने बच्चों का भविष्य खत्म कर दिया है। मेरी लड़ाई जनता और कार्यकत्र्ता लड़ेंगे। हिमाचल प्रदेश के हितों की लड़ाई अनुराग नहीं लड़ पाए। अनुराग आपदा में जनता के बीच से गायब रहा और हिमाचलियों को रोजगार नहीं दिलवा पाया वह मेरी नजर में सांसद बनने के काबिल नहीं है। जनता यदि मुझे आशीर्वाद देगी तो वह हिमाचली होने का हक जरूर अदा करेंगे। 
 रायजादा कांग्रेस के सबसे दमदार नेताओं में से एक: अग्रिहोत्री
---इस मौका पर उपमुख्यमंत्री मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि सतपाल रायजादा कांग्रेस के सबसे दमदार नेताओं में से एक है। भाजपा को एलर्जी है कि इस संसदीय क्षेत्र से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री हैं। इसी लिए हिमाचल की सरकार गिराने की भाजपा की ओर से एक साजिश हुई ताकि इस सीट से फिर कभी सी.एम. और डिप्टी सी.एम. न बन पाए। अब इस संसदीय क्षेत्र की जनता उन्हें जवाब देगी। यहां जनसभा में उमड़ी भीड़ यह बता रही है कि रायजादा की गाड़ी सीधी दिल्ली सांसद के रूप में जा रही है। उन्होंने कहा कि बिकने वाले विधायक सडक़ों पर आ गए हैं और हर तरफ से उन्हें नो-एंट्री कही गई है। अब जनता की अदालत भी उन्हें नो-एंट्री कहेगी।
---मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता को सतपाल रायजादा के पक्ष में मतदान करना चाहिए क्योंकि वह अनुराग की तरफ सैल्फी स्टार नहीं बल्कि साधारण परिवार से संबंधित हैं और जनता के बीच रहने वाले नेता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कई सालों से भाजपा यहां से संसदीय जीतती रही है लेकिन किया कुछ नहीं है। अब हमने एक साधारण परिवार से आने वाले सतपाल सिंह रायजादा को दिया गया है। एक बार सतपाल रायजादा को मौका दें तो हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के हालात बदल देंगे।