वार्ड नंबर दो में लोगों की मांग पर लगाई स्ट्रीट लाइट

- लाइट लगने से वार्ड के लोगों को मिलेगी सुविधा - जिस स्थान पर रहता था अंधेरा , लाइट लगने से अब होगा उजाला

वार्ड नंबर दो में लोगों की मांग पर लगाई स्ट्रीट लाइट

नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर दो में लोगों की मांग पर नगर परिषद ने लगाई 4 नई स्ट्रीट लाइटें । वार्ड ने कुछेक खराब पड़ी लाइटों को भी ठीक करवाया । पिछले कुछ दिनों में लोगों ने नगर परिषद से मांग की थी कि वार्ड नंबर दो जिन स्थानों पर लाइट की सुविधा नहीं है उन स्थानों पर लाइटें लगाई जाए जिससे वार्ड के लोगों को अंधेरे में धके न खाने पड़े । बुधवार को नगर परिषद के अध्यक्ष ने लोगों की मांग पर वार्ड नंबर दो सुनसान स्थानों पर 4 लाइटें लगाई । जहां एक भी लाइट की सुविधा नहीं जिससे लोगों को अंधेरे में आने जाने के परेशान होना पड़ता था । लेकिन अब लाइट लगने से लोगों को अंधेरे में आने जाने के लिए सुविधा मिलेगी । वहीं नगर परिषद हमीरपुर के अध्यक्ष मनोज मिन्हास का कहना है कि पिछले कुछ दिन पहले ही लोगों ने मांग कि थी कि वार्ड नंबर दो कुछ स्थानों पर एक भी लाइट नहीं जिसके चलते आज वार्ड नंबर दो में सुनसान स्थानों पर 4 लाइटें लगाई है । इन 4 लाइटों पर करीब 15 हजार रूपये की राशि खर्च हुई है। कुछ खराब पड़ी लाइटों को भी ठीक करवा दिया गया है।