सोलन डिपो की बस महज 4 किलोमीटर चलने के बाद हांफी

सोलन डिपो की बस महज 4 किलोमीटर चलने के बाद हांफी

हिमाचल पथ परिवहन निगम की सोलन डिपो की बस हमीरपुर बस अड्डे से महज 4 किलोमीटर  चलने के बाद खराब हो गई । ऐसे में बस में सवार यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों को  निगम की दूसरी बस के जरिए बस अड्डा तक पहुंचाया गया।  बस अड्डा हमीरपुर से दूसरी बस में सोलन के लिए यात्रियों को भेजा गया। 

बस चालक का कहना है कि गेयर में तकनीकी खराबी आने के कारण बस को भिड़ा के पास रोक दिया गया है । उन्होंने कहा कि यहां से बस को वर्कशॉप भेजा जाएगा और वही सोलन जाने वाली सवारियों को दूसरी बस में अपने-अपने गंतव्य की ओर भेजा जा रहा है। 

बस में सवार यात्रियों का कहना है कि उन्हें महज 4 किलोमीटर पर बस खराब होने का हवाला देकर उतार दिया गया है । उन्होंने कहा कि चालक परिचालक आपस में गेयर बॉक्स में खराब होने की गुफ्तगू बस स्टैंड से ही कर रहे थे अगर ऐसा ही था तो वह बस स्टैंड से ही बस को नहीं लेकर आते ताकि सवारियों को यू सड़क किनारे खड़े होकर बसों का इंतजार ना करना पड़ता । उन्होंने कहा कि एचआरटीसी बस आए दिन कहीं ना कहीं बीच रास्ते में यात्रियों को छोड़कर बसों के खराब होने का हवाला देती रहती है और इससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । इस ओर सरकार व परिवहन विभाग को ध्यान देने की आवश्यकता है।