कर्मचारियों ने सरकार से रिवाईज पेंशन देने की मांग की

कर्मचारियों ने सरकार से रिवाईज पेंशन देने की मांग की

हिमाचल परिवहन सेवा निवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच जिला इकाई की मासिक बैठक शुक्रवार को चालक परीक्षण केन्द्र बस स्टैंड हमीरपुर में जिलाध्यक्ष अजमेर ठाकुर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में सबसे पहले पूर्व कोषाध्यक्ष कशमीर सिहं जिनका वीते दिन टांडा अस्पताल में  निधन हो गया था पर गहरा रोष  प्रकट किया गया व 2 मिन्ट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

अजमेर ठाकुर ने बताया कि स्वर्गीय कशमीर सिहं सोनी एक  इमानदार व जुझारू कार्यकर्ता थे । उन्होंने कहा की कल्याण मंच में उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी । बैठक में 2015 से पहले के 46 प्रतिशत डीए की वकाया राशी देने 65-70-75 बर्ष पूरे कर चुके सेवा निवृत्त कर्मचारीयों को 5-10-15 प्रतिशत वृद्धि करना रिवाईज पेंशन की वकाया राशी का भुगतान करना चिकित्सा विलों का भुगतान करना  व 1 जनवरी 2016 के बाद सेवा निवृत हुए कर्मचारियों को रिवाईज पेंशन देना की मांगें शामिल है। 
उन्होंने कहा की अभी तक मार्च माह की पेंशन भी खातों में नहीं डाली गई है। कल्याण मंच सरकार व प्रबंधन से मांग करता है कि वरिष्ठ नागरिकों की इन समस्याओं का शीघ्र कोई समाधान किया जाए ताकि वरिष्ठ नागरिक अपनी जिन्दगी के इस पड़ाव में ठीक ढंग से गुजारा कर सकें। 
वहीं , इस अवसर पर बैठक में ओमप्रकाश , नन्दलाल, रामलाल, वलदेब सिहं ,रघुनाथ, कुलवन्त, वलबीर पठानिया ,हरनाम सिहं, रिखी राम, सगली राम सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया ।