नौवें रोज़गार मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनियुक्त भर्तियों को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए

केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने शिमला में रोजगार मेले में 110 नियुक्ति पत्र बाँटे

नौवें रोज़गार मेले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवनियुक्त भर्तियों को 51,000 से अधिक नियुक्ति पत्र वितरित किए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार सृजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज 9वें रोज़गार मेले में सरकारी विभागों और संगठनों में भर्ती हुए नवनियुक्त भर्तियों को 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए। वितरण  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कार्यक्रम के माध्यम से हुआजहां प्रधान मंत्री ने नवनियुक्त सदस्यों को संबोधित भी कियाऔर राष्ट्रीय विकास में उनकी भूमिका के महत्व पर जोर दिया। इस दौरान केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर शिमला के रोज़गार मेले के आयोजन में मौजूद थे | ठाकुर ने 110 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे |

 

नवनियुक्त युवाओं को संबोधित करते हुए अनुराग सिंह ठाकुर ने देश के नवनियुक्त युवाओं को उनका सपना पूरे होने पर बधाई दी। उन्होंने चयनित युवक या युवती को नौकरी मिलने पर कहा कि उनकी जिम्मेदारी समाप्त नहींशुरू होती है। नौकरी ही सब कुछ नहीं अपना दायित्व को समझना और उसे वहन करना भी आपका कर्तव्य होना चाहिए एवं याद रखना होगा कि उनकी कलम गरीबों के उत्थान के लिये चले। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे  नौकरी को सेवा करने का मौका समझे और प्रधानमंत्री के 'ईज़ ऑफ़ लिविंगके सपने को साकार करने में योगदान दें |

 

उन्होंने बताया कि युवाओं के सपने को पूरा करने के लिए मोदी सरकार देश के हर क्षेत्र में और हर वर्ग के युवाओं के लिए रोजगार मिले का आयोजन कर रही है। रोजगार का कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जो मोदी सरकार के रोजगार मेले से अछूता रह गया हो। उन्होंने सरकार के कार्य की व्याख्या करते हुए कहा कि 10 लाख लोगों को रोजगार का जो वादा मोदी सरकार ने किया था वह पूरा किया जा रहा है इससे पहले भी आठ रोजगार मेले आयोजित किये जा चुके हैं उन्होंने युवाओं से नई-नई टेक्नोलॉजी सीखकर उसे इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया ताकि सरकारी काम-काज में और पारदर्शिता लायी जा सके |

 

ठाकुर ने आगे बताया कि ये मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री मोदी जी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। रोजगार मेला आगे रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा तथा युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

 

रोज़गार मेलादेश भर में 46 स्थानों पर आयोजित किया गयाजिसमें केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ कई राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों में योग्य व्यक्तियों की भर्ती की गई। देश भर से नई भर्तियों में चयनित होने वाले अभ्यर्थी डाक विभागभारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभागपरमाणु ऊर्जा विभागराजस्व विभागउच्च शिक्षा विभागरक्षा मंत्रालयस्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों/विभागों में कार्य करेंगे।

 

प्रधानमंत्री द्वारा नियुक्ति पत्रों का वितरण और रोजगार मेला रोजगार सृजन और युवाओं को सार्थक अवसर प्रदान करने के प्रति सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। व्यक्तियों को सशक्त बनाकर और संस्थानों को मजबूत करकेसरकार का उद्देश्य भारत के लिए एक समृद्ध और विकसित भविष्य बनाना है।