विधानसभा का घेराब करने का कार्यक्रम बीजेपी में ब्यापत पैनिक का परिणाम: प्रेम कौशल

विधानसभा का घेराब करने का कार्यक्रम बीजेपी में ब्यापत पैनिक का परिणाम: प्रेम कौशल

प्रदेश भाजपा द्वारा विधानसभा का घेराब करने का कार्यक्रम बीजेपी में ब्यापत पैनिक का परिणाम है जिसमें जनहित नहीं अपितु भाजपा को बचाने की रणनीति है।प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने मिडिया को जारी ब्यान में कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में भाजपा हिमाचल की राजनीति में पूरी तरह से अप्रासंगिक हो चुकी है और बाढ़ की त्रासदी के दौरान भाजपा नेताओं की राजनीतिक लालसा ने उन्हें जनता की नजरों में पूरी तरह बेनकाब कर दिया है,अपने बयानों तथा आचरण के चलते नेता प्रतिपक्ष सहित पूरी भाजपा बैकफुट पर चली गई है जिसकी भरपाई करने के मकसद से बीजेपी ने विधानसभा का घेराब करने का ड्रामा रचा है। कौशल ने कहा जय राम अपने पांच वर्ष के शासन काल में जिन वर्गों का शोषण और उत्पीड़न करते रहे नेता प्रतिपक्ष के रूप में उन्हीं के प्रति नकली हमदर्दी दिखा कर उनके नायक बनने का प्रयास कर रहे हैं।उन्होंने जय राम से पूछा कि अपने शासन में आउटसोर्स कर्मचारियों की समस्या का हल क्यों नहीं किया, करोना काल में जिन युवाओं की सेवाएं ली उनकी भर्ती एक स्पेसिफिक टास्क  के लिए क्यूं की गई और करुणामुलक आधार पर नौकरी मांग रहे बेरोजगारों के साथ उन्होंने न्याय क्यूं नहीं किया।प्रेम कौशल ने कहा कि जनता में अपनी गिरती साख को बचाने के लिए भाजपा नेता नौटंकी कर रहे हैं जबकि कांग्रेस की सरकार जनता और जरूरतमंद लोगों के प्रति समर्पण की भावना से कार्य कर रही है और कोविड काल में आउटसोर्स के माध्यम से लगाए गए कर्मियों सहित  समाज के हर वर्ग के कल्याण एवं उत्थान के प्रति वचनबद्ध है ।कौशल प्रदेशवासियों से आग्रह किया कि वह भाजपा के झूठ और फरेब से सावधान रहें क्योंकि सत्ता में रहते हुए इन्होंने हर वर्ग का शोषण किया है। भाजपा के नेताओं को प्रदेश की जनता की बजाए मात्र भाजपा की चिंता है।
प्रेम कौशल
मुख्य प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस