भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर ने की समीक्षा बैठक
उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ का हमीरपुर में आना गर्व की बात : देशराज शर्मा
भारतीय जनता पार्टी कार्यालय हमीरपुर में आज शुक्रवार को जिला भाजपा पदाधिकारियों की बैठक जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में पूर्व कार्यक्रमों की समीक्षा की गई एवं आगामी कार्यक्रमों के ऊपर विस्तृत चर्चा भी हुई। जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा ने जिला पदाधिकारीगण के साथ आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में विचार सांझा किए। उन्होंने कहा कि 6 जनवरी शनिवार को भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर जी के आहवन पर हमीरपुर में "एक से श्रेष्ठ भारत" प्रोग्राम में एकदिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम सब जिलावासियों के लिए एक बहुत ही गर्व की बात है। उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि आप सभी भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लें। साथ ही देशराज शर्मा ने कहा कि इसी वर्ष कुछ महीनों बाद लोकसभा के चुनाव होने हैं, चुनाव को लेकर भी सभी पदाधिकारी जुट जाएं। आगामी जो भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम हैं उनके भागीदार बनें। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर भाजपा युवा सम्मेलन करने जा रही है। इसी तरह 22 जनवरी को एक बहुत बड़ा कार्यक्रम पूरे भारतवर्ष में होना है। जिस तरह 14 वर्ष का वनवास काट कर प्रभु श्री राम अयोध्या वापस आए थे, इस तरह अब 500 वर्षों के बाद श्री राम प्रभु अपने घर अयोध्या में विराजमान होने जा रहे हैं और यह पूरे भारतवर्ष के लिए बहुत ही बड़े गर्व की बात है। इस कार्यक्रम को भी हर पदाधिकारी-कार्यकर्ता अपने-अपने नजदीकी मंदिरों में जाकर प्रभु श्री राम का स्वागत करें और भजन कीर्तन करें। जहां तक संभव हो एलईडी स्क्रीन पर वहां से लाइव देखें और इस भव्य कार्यक्रम के भागीदार बनें। इसी तरह 24 जनवरी को भाजपा मतदाता दिवस मनाएगी और इस दिन नव मतदाता युग सम्मेलन का कार्यक्रम होगा। इन सभी कार्यक्रमों के ऊपर जिला अध्यक्ष ने विस्तृत चर्चा पदाधिकारीगण के साथ की। इस बैठक में जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा के अतिरिक्त पूर्व विधायक कमलेश कुमारी, जिला भाजपा के महामंत्री राकेश ठाकुर, अजय रिंटू, उपाध्यक्ष वीना कपिल, कोषाध्यक्ष तेज प्रकाश चोपड़ा, जिला भाजपा के वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र शर्मा, सचिव पवन शर्मा, उपाध्यक्ष हरदयाल, सचिव प्रमिला, सपना सोनी, आईटी संयोजक विकास कानव, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनिल काकू, जिला भाजपा के सह मीडिया प्रभारी राकेश पठानिया व जिला भाजपा मीडिया प्रभारी विकास शर्मा, कार्यालय सचिव गजन राम, कार्यालय सह सचिव होशियार सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक शुरू होने से पहले जिला के महामंत्री राकेश ठाकुर ने शोक प्रस्ताव रखते हुए हमारे कुछ भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अपने परिवार में से कुछ सदस्यों को खोया है, उसके ऊपर 2 मिनट का मौन रखा। भाजपा के पदाधिकारी जिन्होंने अपने परिवारजनों को खोया है उसमें सुरेश कुमार जो शिमला दीपकमल पार्टी कार्यालय में कार्यरत हैं उनके पिता जी के देहांत, अभयवीर सिंह लवली जिला भाजपा के उपाध्यक्ष उनकी नानी जी के देहांत, जिला महिला मोर्चा की महामंत्री सुनीता सोनी के भाई के देहांत व भाजपा कार्यकर्ता आशु मंडियाल के भाई श्री मनीष मंडियाल जी के देहात पर 2 मिनट का मौन रखा गया।