नादौन उपमंडल की मनसाई पंचायत के कावंड़िये सावन माह के दौरान 15 दिन की कावंड यात्रा से धनेटा बाजार पहुंचते हुए

नादौन उपमंडल की मनसाई पंचायत के कावंड़िये सावन माह के दौरान 15 दिन की कावंड यात्रा के बाद हरिद्धार से आते हुए धनेटा बाजार से जाते हुए अपने गांव मंडयानी, मनसाई, बरंजड़ में पहुंच गए हैं।

नादौन उपमंडल की मनसाई पंचायत के कावंड़िये सावन माह के दौरान 15 दिन की कावंड यात्रा से धनेटा बाजार पहुंचते हुए
नादौन उपमंडल की मनसाई पंचायत के कावंड़िये सावन माह के दौरान 15 दिन की कावंड यात्रा से धनेटा बाजार पहुंचते हुए

हमीरपुर (QNN)

शिल्पा शर्मा

नादौन उपमंडल की मनसाई पंचायत के कावंड़िये सावन माह के दौरान 15 दिन की कावंड यात्रा के बाद हरिद्धार से आते हुए धनेटा बाजार से जाते हुए अपने गांव मंडयानी, मनसाई, बरंजड़ में पहुंच गए हैं। ये सभी लोग आने वाले सोमवार के दिन अपने अपने शिव मंदिर में ग्रामीणों सहित कांवड़ यात्रा द्वारा लाए गए पवित्र गंगाजल से भगवान शिव शंकर का जलाविषेक करेंगे। कांवड़ी सुरेंदर कुमार ने बताया कि ये उनकी नौवीं कांवड़ यात्रा है। वह हर साल कावंड यात्रा में भाग लेते है। दिन के समय पैदल चल कर और रात के समय सड़क के किनारे अपने कांवड़ सुरक्षित रखकर आराम करते हुए उन्होंने ये यात्रा पूरी की है। उन्होंने अपने सभी गांव वासियों और युवाओं से आह्वान किया किया की वो लोग भी कांवड़ यात्रा के लिए अगले साल चल सकते हैं।