डीएवी भडोली के शिक्षकों ने लिया ऑनलाइन दक्षता निर्माण कार्यशाला में प्रशिक्षण

डीएवी भडोली के शिक्षकों ने ऑनलाइन दक्षता निर्माण कार्यशाला के अंतर्गत दिनांक 28 जुलाई से 30 जुलाई 2022 तक प्रशिक्षण प्राप्त किया ।

डीएवी भडोली के शिक्षकों ने लिया ऑनलाइन दक्षता निर्माण कार्यशाला में प्रशिक्षण
डीएवी भडोली के शिक्षकों ने लिया ऑनलाइन दक्षता निर्माण कार्यशाला में प्रशिक्षण

नादौन(QNN)

शिल्पा शर्मा

डीएवी भडोली के शिक्षकों ने ऑनलाइन दक्षता निर्माण कार्यशाला के अंतर्गत दिनांक 28 जुलाई से 30 जुलाई 2022 तक प्रशिक्षण प्राप्त किया । विद्यालय के प्रधानाचार्य  सुरजीत कुमार राणा जी के मार्गदर्शन में कार्यशाला का शुभारंभ यज्ञ से किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य यह है कि शिक्षा नीति में हुए नए आयामों को किस तरह से विद्यार्थियों के अध्ययन में सम्मिलित करते हुए उनका सर्वांगीण विकास किया जाए। इस कार्यशाला में ई ई डी पी तथा तीसरी से दसवीं तक पढ़ाने वाले अध्यापकों में डी ए वी नादौन, डी ए वी देहरा, डी ए वी कांगू,डी ए वी आलमपुर, डी ए वी पालमपुर
 डी ए वी हमीरपुर, डी ए वी नरवाणा तथा डी ए वी त्यारा के अध्यापकों ने इस कार्यशाला में अपने विचारों का आदान प्रदान करके कार्यशाला को प्रभावशाली बनाया।