प्रो. प्रेम कुमार धूमल से वीना कपिल ने की शिष्टाचार भेंट, लिया आशीर्वाद

प्रो. प्रेम कुमार धूमल से वीना कपिल ने की शिष्टाचार भेंट, लिया आशीर्वाद
भाजपा प्रदेश शहरी निकाय प्रकोष्ठ की नवनियुक्त प्रदेश सह संयोजक वीना कपिल ने समीरपुर में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रो. प्रेम कुमार धूमल से शिष्टाचार भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर प्रो. धूमल ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देते हुए संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाने का मार्गदर्शन दिया। प्रो. धूमल ने कहा कि बीना कपिल की प्रदेश सह संयोजक के रूप में नियुक्ति उनके लंबे राजनीतिक अनुभव, जनसेवा के प्रति समर्पण और संगठनात्मक क्षमता की वज़ह से हुई है। गौरतलब है कि इससे पूर्व वीना कपिल भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य भी रह चुकी हैं। इसके साथ ही वे चबूतरा वार्ड से जिला परिषद सदस्य तथा हमीरपुर नगर परिषद की वार्ड सदस्य के रूप में भी सेवाएं दे चुकी हैं। अपने राजनीतिक जीवन में वीना कपिल ने शहरी निकायों से जुड़े जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया है और विकास कार्यों में सक्रिय योगदान दिया है। प्रो. धूमल ने विश्वास जताया है कि उनकी नियुक्ति से भाजपा शहरी निकाय प्रकोष्ठ को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।