वैश्विक मंच पर वैश्विक नेटवर्क को सुदृढ़ करने में भारत की अहम भूमिका: अनुराग ठाकुर

CSPOC 2026 सम्मेलन में अनुराग सिंह ठाकुर अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों के साथ आधिकारिक भोज में हुए शामिल

वैश्विक मंच पर वैश्विक नेटवर्क को सुदृढ़ करने में भारत की अहम भूमिका: अनुराग ठाकुर
आज नई दिल्ली में आयोजित कॉमनवेल्थ के स्पीकर्स और पीठासीन अधिकारियों के 28वें सम्मेलन (CSPOC 2026) के अवसर पर एक प्रतिष्ठित आधिकारिक लंच का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व केन्द्रीय मंत्री और हमीरपुर के सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने भारत के उपराष्ट्रपति माननीय सी.पी. राधाकृष्णन सहित प्रतिनिधिमंडलों एवं गणमान्य अतिथियों के साथ भाग लिया। यह सम्मेलन 14 से 16 जनवरी 2026 तक संसद भवन परिसर के संविदान सदन में आयोजित किया जा रहा है, और यह अब तक के कार्यक्रमों में सबसे अधिक वैश्विक सहभागिता वाला संस्करण है, जिसमें 42 से अधिक राष्ट्रों तथा 60 से अधिक स्पीकर्स और पीठासीन अधिकारियों ने भाग लिया है। इस अवसर पर डॉ. तुलिया एक्सन, प्रेसिडेंट, इंटर-पार्लियामेंट्री यूनियन (IPU) ने उद्घाटन सन्देश दिया। कार्यक्रम में राज्यसभा के उपसभापति, हरिवंश नारायण सिंह तथा हिमाचल विधानसभा के स्पीकर, कुलदीप सिंह पठानिया भी उपस्थित रहे। ग़ौरतलब है कि CSPOC सम्मेलन दो-वार्षिक आधार पर आयोजित होता है, और इसका उद्देश्य संसदीय लोकतंत्र के विविध रूपों को समझने, मजबूत करने और नवीनतम चुनौतियों से निपटने के लिए मंच प्रदान करना है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि इस वैश्विक मंच के माध्यम से भारत ने न केवल लोकतांत्रिक संस्थानों के संरक्षण और संवर्द्धन को उजागर किया है, बल्कि संसदीय सहयोग के वैश्विक नेटवर्क को सुदृढ़ करने में अपनी भूमिका को भी पुन: प्रतिष्ठित किया है। यह सम्मेलन राष्ट्रमंडल देशों के बीच लोकतांत्रिक आदान-प्रदान तथा साझा सीख को आगे बढ़ाने का एक अभूतपूर्व अवसर साबित हो रहा है।