कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) हमीरपुर की त्रैमासिक बैठक अध्यक्ष अजय शर्मा की अध्यक्षता में हुई। इसमें एपीएमसी हमीरपुर द्वारा माह अगस्त, 2025 से दिसम्बर, 2025 तक पांच माह में प्राप्त आय 90,01,965 रूपये तथा व्यय 58,36,144 रूपये का अनुमोदन किया गया। बैठक में वर्ष 2025-26 का पुनर्विनियोजित बजट व वर्ष 2026-27 के लिए प्रस्तावित आय 2,37,39,000 और व्यय 2,36,96,000 रूपये का बजट पारित किया गया। सदन ने मण्डी समिति द्वारा माह अगस्त, 2025 से लेकर माह दिसम्बर, 2025 तक हिमाचल प्रदेष कृषि एवं औद्यानिकीय उपज विपणन (विकास एवं विनियमन) अधिनियम, 2005 के अनुसार करियाना, दुध व इमारती लकड़ी इत्यादि का अवैध रूप से व्यापार करने वाले लगभग 19 व्यापारियों का पंजीकरण किया गया था का अनुमोदन किया अधिनियम, 2005 के अन्तर्गत अब इन पंजीकृत व्यापारियों को अपने व्यापार का 1 प्रतिशत की दर से मण्डी शुल्क का मण्डी समिति को भुगतान करना होगा जिससे मण्डी समिति की आय में वृद्धि होगी तथा जिला हमीरपुर में अवैध रूप से व्यापार करने वाले व्यापारियों पर नकेल कसने के लिए अधिक से अधिक व्यापारियों का पंजीकरण का निर्णय लिया गया। इसके साथ मण्डी समिति द्वारा दोषी लाईसेन्सधारियों के व्यापार का निर्धारण किया गया था जिसमें वसूल की गई राशि 3,92,622 रूप्ये का अनुमोदन किया गया तथा सदन ने सभी व्यापारियों के व्यापार का निर्धारण करने का भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया ताकि दोषी व्यापारियों का पता चल सके। बैठक में वर्ष 2026-27 में कृषि उपज मंडी समिति हमीरपुर के अन्तर्गत मण्डियों में किसानो व बागवानों की सुविधा हेतु 45,50,000/-रूपये के निर्माण/विकासात्मक कार्य प्रस्तावित किये गये। विकासात्मक कार्यों में सब्जी मण्डी हमीरपुर में किसान भवन, पुराने भवन की मरम्मत एवं रखरखाव, बूथों का निर्माण इत्यादि शामिल है। बैठक में मण्डी समिति की आय में बढ़ोतरी के लिए मुख्य सब्जी मण्डी हमीरपुर के पिछे समतल की गई भूमि पर गाड़ियां पार्क वालों से मासिक, दैनिक व घण्टे के हिसाब से पार्किंग फीस वसूल करने व मुख्य सब्जी मण्डी हमीरपुर और पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्राकृतिक खेती से तैयार फसलों के लिए अलग से उच्च मूल्य निर्धारित करके तथा दूध के दाम में भी भारी बढ़ोतरी करके किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में बहुत बड़ा कदम उठाया है।
बैठक में नीलम कुमार व्यापारी सदस्य, विजय वन्याल, रमेश चन्द पराशर, सुनील कुमार, केवल कृष्ण शर्मा, दीप चन्द उत्पादक सदस्य व सरकारी सदस्य उद्यान विभाग के उपनिदेशक राजेश्वर परमार , वनीत कुमार, कृषि विकास अधिकारी, देवेन्द्र पाल, अतिरिक्त निदेशक पशुपालन, श्रीमति अरूणा शर्मा, सचिव कृषि उपज मंडी समिति, हमीरपुर इत्यादि उपस्थित रहे ।