हमीरपुर में गुरूकुल पब्लिक स्कूल में बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य पर किया कार्यक्रम का अयोजन

हमीरपुर में गुरूकुल पब्लिक स्कूल में बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य पर किया  कार्यक्रम का अयोजन

हमीरपुर
हमीरपुर के गांधी चौक पर स्थित गुरूकुल पब्लिक स्कूल में बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का अयोजन किया गया जिसमें नन्हें मुन्नों बच्चों ने बैसाखी पर्व पर डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया तो पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया । इस अवसर पर नन्हें मुन्नों ने अपनी प्रतिभा का बढिया से प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक अमित ठाकुर , प्रिंसीपल रेणु , वाइस पिं्रसीपल पंकज कुमार के अलावा स्कूल के स्टाफ भी मौजूद रहा। गुरुकुल पब्लिक स्कूल गांधी चौक हमीरपुर पिछले 21 वर्षों से आपके बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य करता रहा है और आप सब क्षेत्रवासियों के सहयोग से गुरुकुल पब्लिक स्कूल आपकी सेवा में हर वर्ष न;े आयाम स्थापित करेगा।


वाइस प्रिंसीपल पंकज कुमार ने बताया कि बैसाखी पर्व को बच्चों ने धूमधाम से मनाया गया।  उन्हांेने बताया कि बच्चों को अपनी संस्कृति और त्योहार के बारे में जानकारी मिल सके। उन्होंने बताया कि बैसाखी पर्व के लिए आयोजित कार्यक््रम के दौरान बच्चेों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां दी है।


वहीं प्रिंसीपल रेणु ने बताया कि बैसाखी पर्व के अवसर पर गुरूकुल स्कूल में करर्यक्रम का आयोजन किया गया और छोटे व बडे बच्चों ने बढवढ कर हिस्सा लिया है। उन्होने बताया कि गुरूकुल पब्लिक स्कूल हमीरपुर में छोटे बच्चों ने डांस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है तो पेटिंग प्रतियोग्रिता में भी बढचढ कर भाग लिया है।