पूर्व सैनिकों ने समारोह का किया आयोजन

पूर्व सैनिकों ने समारोह का किया आयोजन

हिमाचल प्रदेश जिला हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र भोरंज के अंतर्गत तरकवाडी कस्बे में बीती शाम को  डोगरा स्काउट्स रेजिमेंट के 59 साल पूरे होने के उपलक्ष्य पर पूर्व सैनिकों ने समारोह  का भव्य  आयोजन किया । कार्यक्रम की शुरुआत शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दे कर कर की गई और उनके बलिदान को याद किया गया।इस समारोह में डोगरा स्काउट्स रेजिमेंट के पूर्व सैनिक मौजद रहे। इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने सेना में बिताए हुए अपने पुराने दिन ज़हन में ताज़ा हो गए। पुराने दिनों को याद करते हुए पूर्व सैनिक भावुक भी हो गए। इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डोगरा स्काउट्स रेजिमेंट के इतिहास के बारे में बताया गया और देश की सुरक्षा में दिए हुए बलिदान को भी याद किया गया। मीडिया में जानकारी देते हुए कैप्टन काली दास ने बताया कि डोगरा स्काउट्स रेजिमेंट का इतिहास बहुत पुराना है और यह इतिहास बड़े गर्व के साथ बताया जाता है। डोगरा स्काउट्स रेजिमेंट की स्थापना 8 अप्रैल 1964 को  की गई थी।
डोगरा स्काउट्स की स्थापना चीन बॉर्डर की सुरक्षा के लिए की गई थी। इसके अलावा डोगरा स्काउट्स रेजिमेंट ने जम्मू कश्मीर के दुर्गम क्षेत्रों जैसे मछल सेक्टर , नौ गांव, तंगधार सेक्टर, गुरह सेक्टर में अपनी सेवाए दी। 
इसके अलावा डोगरा स्काउट्स ने साहसिक खेलों में दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट, कंचनजंघा,अन्नपूर्णा, चोयो, मकालो, मनासलो इत्यादि ऊंची बर्फीली चोटियों की चढ़ाई  चढ़ कर  देश, प्रदेश का नाम रोशन किया है।

 इस कार्यक्रम में सूबेदार मेजर औनररी कैप्टन होशियार सिंह मौजूद थे जिन्होंने 2011 में माउंट मानस्लोह और 2012 में माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई चढ़ कर  देश, प्रदेश का गौरव बढ़ाया।

इस मौके पर कैप्टन काली दास, सूबेदार मेजर सतीश कुमार, कैप्टन संतोष ठाकुर, औनररी कैप्टन धनबंत सिंह, कैप्टन हंस राज, कैप्टन कश्मीर सिंह, एसएम मेहर चंद, बलवंत चंद,प्यार चंद, जशवंत सिंह, कैप्टन होशियार सिंह, नायब सूबेदार तेज सिंह, दयाल सिंह इत्यादि गणमान्य पूर्व सैनिक मौजूद रहे।