भाजपा ज़िला हमीरपुर के अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने भारतीय रक्षा सेवाओं में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किए गए वाइस एडमिरल संजय वात्स्यायन और लेफ्टिनेंट जनरल रणजीत सिंह को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।
राकेश ठाकुर ने कहा कि वाइस एडमिरल संजय वात्स्यायन ने भारतीय नौसेना में अपने दीर्घकालीन, अनुकरणीय और समर्पित सेवाकाल के दौरान राष्ट्र की समुद्री सुरक्षा को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वहीं लेफ्टिनेंट जनरल रणजीत सिंह ने भारतीय सेना में नेतृत्व, रणनीतिक कौशल और अदम्य साहस के साथ देश की रक्षा में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि ये दोनों वरिष्ठ अधिकारी हमीरपुर शहर की हीरानगर कॉलोनी के निवासी हैं और उनकी उपलब्धियाँ न केवल हमीरपुर ज़िले, बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश और देश के लिए गर्व का विषय हैं।
ज़िला अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे अधिकारी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं और यह सिद्ध करते हैं कि देवभूमि हिमाचल का हर सपूत राष्ट्रसेवा में अग्रणी भूमिका निभा सकता है।
राकेश ठाकुर ने कांगड़ा ज़िले के आर्मी हवलदार मकसूद दीन को भी ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अद्वितीय वीरता और साहस के लिए सेना मेडल से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी। उन्होंने बताया कि हवलदार मकसूद दीन भारतीय सेना की आर्टिलरी रेजिमेंट में सेवरत रहते हुए जम्मू-कश्मीर के पूंछ सेक्टर में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान साहस, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता का परिचय दिया, जिससे उन्होंने कांगड़ा ज़िले और हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया।
राकेश ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की धरती सदैव से वीरों की जननी रही है और हमारे सैनिकों का शौर्य, बलिदान और समर्पण पूरे देश के लिए प्रेरणा है। भाजपा ज़िला हमीरपुर इन सभी वीर सपूतों को नमन करता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।