अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज निंदनीय सुक्खू सरकार तानाशाही पर आमादा : सोमदत्त

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज निंदनीय सुक्खू सरकार तानाशाही पर आमादा : सोमदत्त
अपनी माँगों को लेकर शांतिपूर्ण व लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन कर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्त्ताओं पर पुलिस द्वारा किया गया लाठीचार्ज अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा प्रहार है। मीडिया प्रभारी सोम दत्त (ढटवाल) ने कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार पूरी तरह तानाशाही रवैया अपनाए हुए है। प्रदेश का युवा, छात्र वर्ग और आम जनता सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त हो चुकी है। छात्र अपने अधिकारों के लिए आवाज़ उठा रहे थे, लेकिन सरकार ने उनकी आवाज़ को दबाने के लिए बर्बरता का रास्ता चुना। उन्होंने कहा कि यह छात्र शक्ति है—इसे न तो डराया जा सकता है और न ही दबाया जा सकता है। ABVP सदैव छात्रों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षरत रही है और आगे भी छात्र हितों से जुड़ी हर लड़ाई मजबूती से लड़ी जाएगी। भाजपा मंडल बड़सर ढटवाल लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से मांग की कि दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए और छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों का सम्मान करते हुए बातचीत का रास्ता अपनाया जाए।