कांगू में सरकारी टीचर की जिंदा जल कर मौत

कांगू में  सरकारी टीचर की जिंदा जल कर मौत

हमीरपुर जिले के कांगू क्षेत्र की सनाही पंचायत के गांव चलैली में एक सरकारी टीचर की जिंदा जल कर मौत हो गई। हादसा कच्चे मकान में आग लगने से हुआ। एसएचओ योग राज चंदेल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई है । शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की छानबीन जारी है।

एसएचओ ने बताया कि कांगू क्षेत्र की सनाही पंचायत के गांव चलैली में गुरुवार सुबह करीब साढ़े 3 बजे आग लगी, जिसमें 2 कमरों का स्लेट पोश मकान जलकर राख हो गया। आग में जलकर 57 वर्षीय अशोक कुमार शर्मा पुुत्र महंत राम बुरी तरह झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
 एसएचओ के अनुसार, अशोक कुमार सीनियर सेकेंडरी स्कूल कश्मीर में बतौर (DPE) कार्यरत था। अगले साल ही उसकी रिटायरमेंट होने थी। मृतक का बेटा सिंगापुर में है और बेटी बड़सर के पूर्व विधायक बलदेव शर्मा की बहू है। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

अशोक कुमार अपने कच्चे मकान के एक कमरे में अकेला सोया था। पत्नी सुनीता देवी को कुछ जलने की दुर्गंध आई तो आग देखकर उसने शोर मचाया। लोगों ने फायर ब्रिगेड को बुलाया, लेकिन दमकल गाड़ियों के पहुंचने से पहले अशोक कुमार की मौत हो चुकी थी।
नायब तहसीलदार कांगू बलवंत ठाकुर ने बताया कि मृतक अशोक कुमार की पत्नी सुनीता देवी को सरकार की ओर से 25 हजार रुपए की फौरी सहायता उपलब्ध करवा दी गई है। संबंधित पटवारी को हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया है।